/newsnation/media/media_files/2025/05/22/iH8SbUPolqmhmJM1Ecu9.jpg)
लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हुआ उत्तर कोरिया का युद्धपोत Photograph: (Social Media)
North Korea: उत्तर कोरिया का एक युद्धपोत लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हो गया. जिससे तानाशाह और उत्तर कोरिया का सुप्रीम लीडर किम जोंग उन बुरी तरह से बौखला गया. उसके बाद उसने अपनी ही सेना को एक्शन की धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपने नए 5000 टन वजन वाले विध्वंसक युद्धपोत को बुधवार को लॉन्च कर रहा था, लेकिन इस दौरान ये युद्धपोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ये घटना चोंगजिन पोर्ट पर हुई.
किम जोंग उन की मौजूदगी में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि युद्धपोत की लॉन्चिंग के दौरान किम जोंग उन खुद चोंगजिन पोर्ट पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, इस युद्धपोत को उत्तर कोरिया ने रूस की मदद से तैयार किया है. हादसे के बाद किम जोंग उन बुरी तरह से भड़क गए. उसके बाद उन्होंने वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों पर एक्शन लेने के लिए तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. किम जोंग उन ने इस हादसे को "गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही" बताया है. इसके साथ ही किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
🇰🇵 BREAKING: During the launch of a new Navy destroyer in North Korea, the vessels stern sled detached, whereupon she capsized and sunk. The Supreme Leader, Kim Jong Un, was in attendance. He called the incident a criminal act. pic.twitter.com/tncqmSnrol
— Faytuks Network (@FaytuksNetwork) May 22, 2025
रैंप से नीचे उतारते वक्त बिगड़ा बैलेंस
उत्तर कोरियाई सरकारी एजेंसी केसीएनए की मानें तो ये हादसा उस वक्त हुआ जब युद्धपोत को रैंप से नीचे उतारा जा रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि फ्लैटकैप के समय पर नही चलने से जहाज झुक गया और उसका नीचला हिस्सा दबकर टूट गया.
हादसे पर फूटा किम जोंग उन का गुस्सा
इस हादसे के बाद किम जोंग उन बुरी तरह से गुस्सा हो गए. उन्होंने इस हादसे को गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही करार दिया. इसके साथ ही किम ने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर बिल्कुल गैरजिम्मेदार और अवैज्ञानिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इसके बाद किम जोंग उन ने चर्चा के लिए वर्कर्स पार्टी की आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया है.
उत्तर कोरिया को हुआ बड़ा नुकसान
इस हादसे में उत्तर कोरिया को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि उत्तर कोरिया का ये पहला आधुनिक विध्वंसक श्रेणी का युद्धपोत था. जिसका अनावरण 25 अप्रैल को किया गया था. रूस की मदद से तैयार किए गए इस युद्धपोत को न्यूक्लियर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस करने की योजना थी. किम जोंग उन खुद इसके मिसाइल परीक्षणों की निगरानी कर रहे थे. इस युद्धपोत को अगले साल नौसेना में शामिल किया जाना था.
ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान का मददगार देश रोएगा खून के आंसू, भारत ने कर दिया तगड़ा इंतजाम
ये भी पढ़ें: America Golden Dome System : इजरायल से कितना खतरनाक अमेरिका का 'गोल्डम डोम', देखें VIDEO