North Korea: लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हुआ उत्तर कोरिया का युद्धपोत, गुस्साए किम जोंग उन ने अपनी ही सेना को दी एक्शन की धमकी

North Korea: उत्तर कोरिया को बुधवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसका युद्धपोत लॉन्चिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना से किम जोंग उन बुरी तरह से गुस्सा हो गए और उन्होंने अपनी ही सेना को एक्शन की धमकी दे डाली.

author-image
Suhel Khan
New Update
north korea warship launch accident

लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हुआ उत्तर कोरिया का युद्धपोत Photograph: (Social Media)

North Korea: उत्तर कोरिया का एक युद्धपोत लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हो गया. जिससे तानाशाह और उत्तर कोरिया का सुप्रीम लीडर किम जोंग उन बुरी तरह से बौखला गया. उसके बाद उसने अपनी ही सेना को एक्शन की धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया अपने नए 5000 टन वजन वाले विध्वंसक युद्धपोत को बुधवार को लॉन्च कर रहा था, लेकिन इस दौरान ये युद्धपोत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ये घटना चोंगजिन पोर्ट पर हुई.

Advertisment

किम जोंग उन की मौजूदगी में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि युद्धपोत की लॉन्चिंग के दौरान किम जोंग उन खुद चोंगजिन पोर्ट पर मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, इस युद्धपोत को उत्तर कोरिया ने रूस की मदद से तैयार किया है. हादसे के बाद किम जोंग उन बुरी तरह से भड़क गए. उसके बाद उन्होंने वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों पर एक्शन लेने के लिए तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. किम जोंग उन ने इस हादसे को "गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही" बताया है. इसके साथ ही किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

रैंप से नीचे उतारते वक्त बिगड़ा बैलेंस

उत्तर कोरियाई सरकारी एजेंसी केसीएनए की मानें तो ये हादसा उस वक्त हुआ जब युद्धपोत को रैंप से नीचे उतारा जा रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि फ्लैटकैप के समय पर नही चलने से जहाज झुक गया और उसका नीचला हिस्सा दबकर टूट गया.

हादसे पर फूटा किम जोंग उन का गुस्सा

इस हादसे के बाद किम जोंग उन बुरी तरह से गुस्सा हो गए. उन्होंने इस हादसे को गंभीर दुर्घटना और आपराधिक लापरवाही करार दिया. इसके साथ ही किम ने वैज्ञानिकों, सेना अधिकारियों और शिपयार्ड कर्मचारियों पर बिल्कुल गैरजिम्मेदार और अवैज्ञानिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इसके बाद किम जोंग उन ने चर्चा के लिए वर्कर्स पार्टी की आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया है.

उत्तर कोरिया को हुआ बड़ा नुकसान

इस हादसे में उत्तर कोरिया को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि उत्तर कोरिया का ये पहला आधुनिक विध्वंसक श्रेणी का युद्धपोत था. जिसका अनावरण 25 अप्रैल को किया गया था. रूस की मदद से तैयार किए गए इस युद्धपोत को न्यूक्लियर क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस करने की योजना थी. किम जोंग उन खुद इसके मिसाइल परीक्षणों की निगरानी कर रहे थे. इस युद्धपोत को अगले साल नौसेना में शामिल किया जाना था.

ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान का मददगार देश रोएगा खून के आंसू, भारत ने कर दिया तगड़ा इंतजाम

ये भी पढ़ें: America Golden Dome System : इजरायल से कितना खतरनाक अमेरिका का 'गोल्डम डोम', देखें VIDEO

world news in hindi North Korea Warship Warship Kim Jong Un North Korea
      
Advertisment