वैश्विक कोरोना मामले 77 लाख के पार तो 4.3 लाख की मौत, भारत चौथे नंबर पर

वैश्विक कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या 77 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.3 लाख के करीब है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
corona virus

अमेरिका संक्रमण और मौतों के मामले में अब भी शीर्ष पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार वैश्विक कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या 77 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.3 लाख के करीब है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 7,764,977 थी, जबकि मरने वालों की संख्या 4,29,666 थी. सीएसएसई के अनुसार, 20,74,082 मामलों और 1,15,402 मौतों के साथ अमेरिका (America) कोविड -19 संक्रमण और मौतों की संख्या में दुनिया में अब भी टॉप पर है. वहीं ब्राजील 8,50,514 संक्रमणों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अमित शाह की केजरीवाल और LG संग बैठक शुरू

भारत चौथे पायदान पर
सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके बाद रूस (5,19,458), भारत (3,08,993), यूके (2,95,828), स्पेन (2,43,605), इटली (2,36,651), पेरू (2,20,749), फ्रांस (1,93,746), जर्मनी (1,87,267), ईरान (1,84,955), तुर्की (1,76,677), चिली (1,67,355), मैक्सिको (1,42,690), पाकिस्तान (1,32,405), सऊदी अरब (1,23,308) और कनाडा (1,00,043) का नंबर आता है. वहीं मौतों के मामले में 42,720 कोविड-19 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है वह ब्रिटेन से आगे निकल गया है. 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में यूके (41,566), इटली (34,223), फ्रांस (29,377), स्पेन (27,136) और मैक्सिको (16,448) हैं.

यह भी पढ़ेंः इंतजार कीजिए, आने वाले समय में PoK के लोग भी करेंगे भारत में रहने की मांग- राजनाथ सिंह

वॉशिंगटन में संक्रमण के ट्रांसमिशन को लेकर चेतावनी
वॉशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने कोविड-19 ट्रांसमिशन की वृद्धि को लेकर चेतावनी सहित बयान जारी किया है. वॉशिंगटन स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने शनिवार को नई राज्यवार रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दिखाया गया कि पूर्वी वॉशिंगटन में मई के अंत तक कोविड-19 के ट्रांसमिशन में वृद्धि जारी रही, साथ ही पश्चिमी वॉशिंगटन में भी संभावित तेजी आई. इंसली ने बयान में कहा, 'रिपोर्ट का अनुमान है कि अगर इसी तरह कोविड -19 फैलता रहता है, तो मामलों और मौतों की संख्या में काफी वृद्धि होगी.' उन्होंने कहा, 'वॉशिंगटनवासियों ने कोविड -19 के ऊपर की ओर जा रहे ग्राफ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत की है .. लेकिन आज की रिपोर्ट हमें बताती है कि हमारे राज्य के कुछ हिस्सों की परिस्थिति अभी भी चिंतनीय है.'

  • HIGHLIGHTS
  • वैश्विक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 77 लाख से अधिक.
  • मरने वालों की संख्या 4.3 लाख के करीब पहुंची.
  • अमेरिका संक्रमण और मौतों में दुनिया में अब भी टॉप पर.
covid-19 INDIA America Washington Corona Epidemic Corona Infection
      
Advertisment