/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/13/who-director-general-tedros-adhanom-ghebreyesus-81.jpg)
आरोग्य सेतु ऐप की WHO ने की तारीफ, कहा- इससे भारत को मिली बड़ी मदद( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी और भारत अब घातक वायरस से लड़ाई जीतने की ओर बढ़ रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के खिलाफ भारत के प्रयासों की सराहना की है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को ट्रेस करने में अहम रोल निभा रहे भारत के आरोग्य सेतु ऐप डब्ल्यूएचओ को भी तारीख की है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिली.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के प्रभाव से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, सितंबर में निर्यात 9.9 प्रतिशत बढ़ा
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा, 'भारत से आरोग्य सेतु ऐप को 150 मिलियन उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है. इसकी मदद से स्वास्थ्य विभाग को पता लगा कि कोरोना के ज्यादा मामले (क्लस्टर) कहां हो सकते हैं और फिर वहां टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया.'
Aarogya Setu app from India has been downloaded by 150 million users, and has helped city public health departments to identify areas where clusters could be anticipated & expand testing in a targeted way: Tedros Adhanom Ghebreyesus, Director-General, WHO
#COVID19pic.twitter.com/TR31ARQsu2
— ANI (@ANI) October 13, 2020
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संपर्क का पता लगाने और इसके प्रसार को रोकने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया था और सभी इसे इस्तेमाल करने पर लगातार जोर दे रही है. ऐसा न करने वालों पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के लिए दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.
यह भी पढ़ें: Unlock 5: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले माता-पिता को इन बातों का रखना होगा खास ख्याल
केंद्र सरकार के मुताबिक, आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की त्वरित पहचान करने के लिए शक्तिशाली उपकरण है. यह व्यक्तियों और समुदाय के लिए एक ढाल के रूप में कार्य करता है. सरकार ने निर्देश दिया था कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रसाशनिक अधिकारी, लोगों को इस मोबाइल एप्लिकेशन को उपयोग करने की सलाह दें.
Source : News Nation Bureau