कोविड-19 के प्रभाव से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, सितंबर में निर्यात 9.9 प्रतिशत बढ़ा

सीमा शुल्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में चीन का निर्यात 9.9 प्रतिशत बढ़कर 239.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अगस्त में निर्यात में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Xi Jinping

Xi Jinping ( Photo Credit : newsnation)

Coronavirus (Covid-19): चीन (China) की अर्थव्यवस्था (Chinese Economy) अब कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरती दिख रही है. सितंबर में चीन के व्यापार के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. सीमा शुल्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में चीन का निर्यात 9.9 प्रतिशत बढ़कर 239.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अगस्त में निर्यात में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने रच दिया इतिहास, 40 करोड़ ग्राहक वाली देश की पहली कंपनी बनी

अगस्त में चीन के आयात में 2.1 प्रतिशत की गिरावट
इसी तरह सितंबर में आयात 13.2 प्रतिशत बढ़कर 202.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अगस्त में चीन के आयात में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी. कोविड-19 महामारी की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन के बाद जल्दी खुल गई है, जिसका फायदा उसके निर्यातकों को हो रहा है. विशेषकर मास्क और चिकित्सा आपूर्ति के मामले में चीन के निर्यातकों की चांदी है और वे विदेशी प्रतिद्वंद्वियों की बाजार हिस्सेदारी भी हासिल कर रहे हैं. एक साल पहले की तुलना में सितंबर में चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष 6.6 प्रतिशत बढ़कर 37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, अगस्त के 58.9 अरब डॉलर के आंकड़े की तुलना में यह काफी कम है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की निवेश मांग बढ़ने की संभावना, जानें आज की ट्रेडिंग टिप्स

चीन का अमेरिका के साथ लंबे समय से व्यापार विवाद चल रहा है. इसके बावजूद सितंबर में अमेरिका को चीन का निर्यात 20.5 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं अमेरिकी वस्तुओं का आयात 24.5 प्रतिशत बढ़कर 13.2 अरब डॉलर रहा. चीन दुनिया की पहली बड़ी अर्थव्यवस्था है जो कोविड-19 के पूर्व के वृद्धि के स्तर पर पहुंची है. दूसरी तिमाही में चीन की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रही है.

चीन अर्थव्यवस्था China Manufacturing Activity चीन Chinese GDP china Coronavirus Pandemic कोरोनावायरस Chinese Economy coronavirus
      
Advertisment