खेत में घुसा ऊंट तो गुस्साए जमींदार ने काट दिया पैर, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक जमींदार ने खेत में घुसने की वजह से ऊंट का पैर काट दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मिडिया में सामने आया. उसके बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक जमींदार ने खेत में घुसने की वजह से ऊंट का पैर काट दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मिडिया में सामने आया. उसके बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Camel

Camel( Photo Credit : Social Media)

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चारे की तलाश में एक ऊंट खेत में घुस गया. ऊंट के खेत में घुसने से जमींदार को गुस्सा आ गया और उसने ऊंट का पैर काट दिए. पुलिस ने इस मामले में जमींदार और उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से आहत पाकिस्तान के एक राजनेता ने ऊंट के लिए दुबई से कृत्रिम पैर मंगाया हैं. मामला पिछले सप्ताह का है. जहां संघर जिले के मुंड जमराव गांव में ऊंट का दाहिना पैर काटने की घटना सामने आई.

Advertisment

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें रुस्तम शाह नाम का एक शख्स और उसके पांच नौकर ऊंट का कटा हुआ पैर हाथ में लेकर दिखाई दिए. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रुस्तम शाह और उसके पांच नौकरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में जारी किया नोटिस, NTA और केंद्र से मांगा जवाब

सोशल मीडिया में सामने आया वीडियो

इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद पशु अधिकार संगठनों तथा लोगों ने सरकार से जमींदार के खिलाफ इस क्रूर कृत्य के लिए कार्रवाई की मांग की. ऊंट के मालिक और किसान सूमर बेहान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. उसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के निर्देश पर पशुधन सचिव काजिम जाटो ने आश्रय स्थाल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि, "ऊंट को तुरंत कराची स्थित व्यापक आपदा प्रतिक्रिया सेवा पशु आश्रय स्थल ले जाया गया. साथ ही उसके लिए दुबई से कृत्रिम पैर मंगवाया गया है."

ये भी पढ़ें: Nalanda University: मिसाइल मैन कलाम का सपना साकार, कल पीएम देंगे सौगात, 820 साल बाद विश्वविद्यालय रचने जा रहा इतिहास

उन्होंने कहा कि सिंध सरकार ने ऊंट के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया है, इसके साथ ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने दुबई से ऊंट के लिए कृत्रिम पैर की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि ऊंट के पैर में सुधार हो रहा है और मंगलवार को उसका एक्स-रे कराया जाएगा. जिससे उसका ठीक से इलाज किया जा सके. पुलिस के मुताबिक, किसान ने अपराधी की पहचान करने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया. इसलिए पुलिस ने सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा के बालासोर में सांप्रदायिक हिंसा, इलाके में लगाया गया कर्फ्यू, जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने प्राथमिकी में कहा कि शनिवार को जब पुलिसकर्मी छह संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे तो उनका विरोध किया गया. साथ ही उनपर हमला भी किया गया. उपनिरीक्षक अत्ता हुसैन जट्ट ने कहा कि संदिग्धों को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट आसिफ सियाल के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

International News prosthetic legs camel legs amputated world news in hindi pakistan
Advertisment