Video: अमेरिका में एयरशो के दौरान दो विमानों की टक्कर, 6 की मौत

USA : अमेरिका से इस वक्त विमान हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूएसए के डलास में एक एयर शो के दौरान दो विमान (Two planes collided) हवा में टकरा गए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
planes collided

अमेरिका में एयरशो के दौरान दो विमानों की टक्कर, 6 की मौत( Photo Credit : News Nation)

USA : अमेरिका से इस वक्त विमान हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूएसए के डलास में एक एयर शो के दौरान दो विमान (Two planes collided) हवा में टकरा गए. हादसे के बाद दोनों प्लेन तुरंत जमीन पर गिरे और फिर फटकर आग के गोलों में तब्दील हो गए. इस विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. विमानों के टकराने को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisment

एयरशो में हिस्सा लेने वाले लोगों ने विमान हादसे का वीडियो बना लिया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बड़ा बी-17 बमवर्षक अपनी सीधी रेखा में उड़ रहा है और वह जमीन से ज्यादा ऊपर नहीं है, तभी एक छोटा विमान बेल पी-63 किंगकोबरा अचानक से अपनी दिशा बदलते हुए बाईं ओर से आया और सीधे बमवर्षक विमान से टकरा गया. 

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election: क्या लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की आहट महसूस हो रही है?

यह भी पढ़ें : शौच के लिए गई महिला को हैवानों ने बनाया अपना शिकार, दो दिनों तक रही बेहोश

इसके बाद दोनों विमान टुकड़ों में बंट गए और फिर हवा में आग के गोलों में तब्दील हो गए. हादसे के बाद एयर शो देखने आए लोगों में अफरातफरी मच गई है. 

Source : News Nation Bureau

planes collide mid air USA Dallas airport Dallas planes collide mid air US air show
      
Advertisment