logo-image

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से छिड़ सकता है न्यूक्लियर वॉर: अमेरिकी थिंक टैंक रिपोर्ट

यह रिपोर्ट् इसी महीने जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 'क्षेत्र में बड़े, अत्याधुनिक और तरह-तरह के परमाणु हथियारों से खतरा नहीं है बल्कि यह खतरा उनकी सुरक्षा कर रहे संस्थानों की स्थिरता को लेकर है।'

Updated on: 26 Nov 2017, 09:15 PM

highlights

  • अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को बताया खतरा
  • अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के चुराए जाने की आशंका

नई दिल्ली:

अमेरिका की एक थिंक-टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के पास मौजूद परमाणु हथियार न केवल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि जंग को परमाणु युद्ध तक ले जाने का भी आसान रास्ता बन सकते हैं।

एटलांटिक काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट 'एशिया इन द सेंकड न्यूक्लिय एज' में हालांकि साथ ही कहा है कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अभी अपने परमाणु हथियार योजना का संचालन शुरू नहीं किया है।

यह रिपोर्ट् इसी महीने जारी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'क्षेत्र में बड़े, अत्याधुनिक और तरह-तरह के परमाणु हथियारों से खतरा नहीं है बल्कि यह खतरा उनकी सुरक्षा कर रहे संस्थानों की स्थिरता को लेकर है। इस लिहाज से भविष्य में पाकिस्तान की स्थिरता का अनुमान लगाना मु्श्किल है।'

रिपोर्ट में इस बात की भी आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को चुराया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुकाबिक, 'ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार चुरा लिए जाए या फिर सेना में फूट से इस पर से पाकिस्तानी का नियंत्रण खत्म हो जाए और यह ठीक नहीं होगा।'

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने पाकिस्तान को हाफिज सईद की रिहाई का खामियाजा भुगतने की दी चेतावनी