US Shooting: अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, घायल दो छात्रों ने दम तोड़ा

गोलीबारी के तुरंत बाद घटनास्थल से करीब दो मील दूर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कार जब्त की गई है. पुलिस इन आरोपियों के नाम सामने नहीं लाई है. 

गोलीबारी के तुरंत बाद घटनास्थल से करीब दो मील दूर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कार जब्त की गई है. पुलिस इन आरोपियों के नाम सामने नहीं लाई है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
crime scene

crime scene( Photo Credit : social media)

US Shooting: अमेरिका में दिल दहला देने वाली घटना में सोमवार को एक स्कूल में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया. गोलीबारी में घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. यहां पर दो ने दम तोड़ दिया. घटना में तीन लोग घायल हो गए थे. इनमें से एक का उपचार जारी है. इस हमले में एक शिक्षक भी घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान सामने नहीं रखी है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह हमला अचानक स्कूल के वाड़े में किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद घटनास्थल से करीब दो मील दूर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों से कार जब्त की गई है. पुलिस इन आरोपियों के नाम सामने नहीं लाई है. 

Advertisment

 

ये भी पढ़ें: Democratic Republic of Congo में इस्लामिक आतंकियों का कहर, 20 को मारा

संदिग्धों में एक कार से भाग निकला

गोलीबारी के बाद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में एक कार से भाग निकला. उसे ट्रैक किया जा रहा है.  शूटिंग स्टार्ट्स राइट हियर नामक एक शैक्षिक कार्यक्रम में ये गोलीबारी हुई. यह प्रोग्राम डेस मोइनेस स्कूल में हो रहा था. डेस मोइनेस के मेयर फ्रैंक कोनी ने सोमवार रात नगर परिषद की बैठक में कहा कि घायल शि​क्षक कार्यक्रम के संस्थापक विलियम होम्स हैं. वे एक रैपर हैं. पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर एक बजे के करीब हुई थी. राहत कर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो दो छात्रों को गंभीर रूप से घायल पाया. दोनों छात्रों की अस्पताल में मौत हो गई.

 

HIGHLIGHTS

  •  तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
  • हमले में एक शिक्षक भी घायल हो गया
  • पुलिस इन आरोपियों के नाम सामने नहीं लाई है
newsnation newsnationtv Crime US Shooting अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी des moines America School Shooting firing school Iowa US death of two students US School Shooting
      
Advertisment