जंग के बीच यूक्रेन की सैन्य सहायता के लिए अमेरिका ने दिया 350 मिलियन डॉलर  

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए की जाएगी.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए की जाएगी.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Antony Blinken

एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी विदेश मंत्री( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार हमले कर रहा है. इसी बीच अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान किया है.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विदेश विभाग को एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि यूक्रेन को सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर की मदद दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों यूक्रेन रूस के भारी हमले को झेल रहा है. उसका संघर्ष बहुत बड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए की जाएगी. ताकि उनकी सैन्य सहायता की जा सके. 

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस के अकारण और अनुचित युद्ध से खुद को बचाने में मदद करने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता में अतिरिक्त $350 मिलियन प्रदान करेगा. हालांकि इससे पहले अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ऑफर दिया गया था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने दो टूक इनकार करते हुए कहा कि वह देश नहीं छोड़ेंगे. अगर अमेरिका मदद करना ही चाहता है तो हमें गोला-बारूद मुहैया कराए. उन्होंने कहा था कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं. हालात कैसे भी हों, मैं देश छोड़कर नहीं भागूंगा.

यह भी पढ़ें : रोमानिया से मुंबई पहुंची स्पेशल फ्लाइट, केंदीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत

यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग में अमेरिका की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि शनिवार को अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान भी रोमानिया हवाई क्षेत्र में उड़ाने भरते देखे गए हैं. ये विमान तीन घंटे से अधिक समय से उड़ान भर रहे हैं. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है.

ukraine US President Joe Biden russia ukraine war US gave 350 million
Advertisment