/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/26/flight-from-romania-43.jpg)
यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय( Photo Credit : Twitter/PiyushGoyal)
यूक्रेन से पहली फ्लाइट भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुंच चुकी है. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के हेनरी कोएण्डा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से AI1944 फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई. यह फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची. उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूल गोयल भी मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बारे में सूचना दी थी. इस फ्लाइट में वो लोग सवार थे, जो यूक्रेन से जमीन के रास्ते रोमानिया पहुंचे थे.
मुंबई एयरपोर्ट पर रोमानिया से आ रहे भारतीयों को हौसला देने के लिए मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर भी पहुंची. मुंबई मेयर ने कहां है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को वो हौसला और हिम्मत देने के लिए यहां आयी हैं. उन्होंने कहा कि वो यहां पहुंचे बच्चों के परिवारों से भी बात करेंगी. इस फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को उनके रहने, खाने, दवाई, मेडिकल मदद और उनके घर तक पहुंचाने का सभी खर्चा सरकार करेगी. इस फ्लाइट में 219 भारतीय मुंबई पहुंचें.
Brihanmumbai Municipal Corporation will provide free services to all the students returning from Ukraine today. We will provide them free Covid testing, vaccines, food and all other facilities: Mumbai Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/crjZ19tGpk
— ANI (@ANI) February 26, 2022
बता दें कि यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आसपास के देश भी प्रभावित हो रहे है. रोमानिया उनमें से एक है. ऐसे पीड़ित देशों में फंसे भारतीयों को लेकर महाराष्ट्र में आने वाली यह पहली फ्लाइट है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई पहुंची रोमानिया से आई फ्लाइट
- यूक्रेन से निकाले गए भारतीय थे सवार
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत