ओहियो में सिनसिनाटी नाइट क्लब में शूटिंग की खबर सामने आई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ओहियो में सिनसिनाटी नाइट क्लब में शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।
WLWT5 न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक सहायक पुलिस प्रमुख पॉल नेडियेट ने कहा, 'नाइट क्लब में हुई घटना से हम एक बहुत ही भयानक स्थिति के बीच में हैं।'
और पढ़ें: अमेरिका ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकी को मारा गिराया
उन्होंने कहा कि जब सैकड़ों कैमियो नाइट क्लब में थे, तब लोगों को नाइट क्लब में आतंकियों के होने की खबर मिली। बहुत से लोगों को आतंक के डर से भागना पड़ा, जिसके कारण शॉट्स को तोड़ दिया गया। इससे भगदड़ में कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
सार्जेंट एरिक फ्रांज ने एबीसी न्यूज को बताया कि अभी किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग रात के 1 बजे नाइट क्लब में शूटिंग हुई थी। पुलिस अभी इस घटना की छानबीन कर रही है।
और पढ़ें: अमेरिका ने कबूला मोसुल हमले के पीछे था उनका हाथ, 100 से ज्यादा सीरियाई नागरिकों की गई थी जान
Source : News Nation Bureau