logo-image

उत्तर कोरिया पर लगा कड़ा प्रतिबंध, UN ने अमेरिकी मसौदे पर लगाई मुहर

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाया गया यह पहला बड़ा कदम है।

Updated on: 06 Aug 2017, 12:51 PM

highlights

  • उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) ने कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मंजूरी दे दी है
  • अमेरिकी प्रस्ताव पर यूएन की मंजूरी दिए जाने के बाद उत्तर कोरिया के लिए निर्यात करने पर पाबंदी लग जाएगी

 

नई दिल्ली:

उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है। प्रतिबंध के बाद उत्तर कोरिया के लिए निर्यात करने पर पाबंदी लग जाएगी। 

उत्तर कोरिया निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था है और इस फैसले से उसके राजस्व को बड़ी क्षति होगी।

यूएन ने अमेरिका द्वारा तैयार प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बता दें कि उत्तर कोरिया एक के बाद लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है, जिसकी वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बना हुआ है।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाया गया यह पहला बड़ा कदम है। अमेरिका का यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के सहयोगी चीन के लिए बड़ा झटका है। चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

अमेरिकी प्रस्ताव में नकदी पर निर्भर उत्तर कोरिया से मछलियों और सीफूड के साथ-साथ कोयला, लौह, लौह अयस्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः मेघनाद देसाई ने काह, भारत-चीन के बीच जल्द हो सकता है युद्ध, अमेरिका देगा नई दिल्ली का साथ

यूएन के इस प्रस्ताव को अगर सभी देश लागू कर देते हैं तो इससे उत्तर कोरिया को हर साल निर्यात से होने वाली तीन अरब डॉलर की कमाई में एक तिहाई आय कम हो जाएगी।

अमेरिका और चीन के बीच करीब एक महीने तक चली बातचीत के बाद उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का मसौदा तैयार हुआ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें