logo-image

रूस की दौड़ती टैंक पर चढ़कर फहराया यूक्रेन का झंडा, फिर सेना ने...

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर हमले कर रही है.

Updated on: 07 Mar 2022, 03:20 PM

कीव:

Russia-Ukraine War : रूसी सैनिक तेजी से यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सैनिकों ने लगातार बमबारी की जिससे इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं रूस के Mykolaiv शहर में एक रॉकेट में भी ब्लास्ट हुआ है. इस सबसे के बीच यूक्रेन से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक यूक्रेनी नागरिक की हिम्मत की खूब वाहवाही हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक यूक्रेनी व्यक्ति  हाथ में यूक्रेनी राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक रूसी टैंक पर चढ़कर सबको चौंका दिया. जैसे ही वह व्यक्ति टैंक पर चढ़कर यूक्रेन का झंडा लहराया तभी वहां यूक्रेन के जयकारे गूंजने लगे. इस बीच रूसी सेना टैंक को रोकने के बजाय आगे बढ़ती चली गई. टैंक पर चढ़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कहा, यदि जेलेंस्की की हुई हत्या तो यूक्रेन का ये होगा नया प्लान

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था. रूसी सेना लगातार यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर हमले कर रही है. रूस की सेना देश भर के शहरों और अन्य प्रमुख साइटों पर सैकड़ों मिसाइल और तोप से हमले कर रही है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 331 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन सही संख्या शायद इससे कहीं अधिक हो सकती है. अब तक 14 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भागकर अन्य देश में चले गए हैं.