अमेरिका ने कहा, अगर जेलेंस्की की हुई हत्या तो यूक्रेन का ये होगा नया प्लान

ब्लिंकन का यह बयान उन रिपोर्टों के बीच आया है कि जब हाल ही में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से ज़ेलेंस्की पर तीन बार हत्या करने के प्रयास किए गए.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Zelensky

Zelensky ( Photo Credit : File Photo)

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी यु्द्ध 12वें दिन में प्रवेश कर गया है. रूसी सेना यूक्रेन के प्रमुख शहरों में मिसाइलों से लगातार हमले कर रही है. हमले के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को सीबीएस न्यूज 'फेस द नेशन' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि यूक्रेन सरकार के पास एक योजना है यदि रूसी आक्रमण के दौरान राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रपति जेलेंस्की की जान भी चली जाती है तो यूक्रेन में मौजूदा सरकार जारी रहेगी. यानी कि ब्लिंकन ने साफ कर दिया है कि यदि रूसी सेना कीव पर कब्जा कर भी लेती है तो रूस अपनी पसंद का सरकार नहीं बना सकता. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध में सीरियाई लड़ाकों की भर्ती, दिए जा रहे इतने डॉलरः रिपोर्ट का दावा

ब्लिंकन ने की जेलेंस्की की प्रशंसा

ब्लिंकन का यह बयान उन रिपोर्टों के बीच आया है कि जब हाल ही में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से ज़ेलेंस्की पर तीन बार हत्या करने के प्रयास किए गए. इस संदर्भ में ब्लिंकेन से पूछा गया कि अगर रूस ज़ेलेंस्की को मार देता है तो क्या परिणाम होंगे. सबसे पहले मुझे यह कहना चाहिए कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जो नेतृत्व दिखाया है वह बिल्कुल उल्लेखनीय है. वे इस अविश्वसनीय रूप से बहादुर यूक्रेनी लोगों के अवतार रहे हैं. रूस पर प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि रूस में मंदी आ गई है. उपभोक्ता बुनियादी उत्पादों को खरीदने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि कंपनियां रूस से भाग रही हैं, इसलिए इसका बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. 

रहस्यमय बना हुआ है जेलेंस्की का ठिकाना

युद्ध के दौरान जेलेंस्की के ठिकानों को लेकर कई तरह की चर्चाएं है. हाल ही में कहा गया था कि वह देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं. हालांकि उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा चुके हैं. उन्होंने दावा किया था कि वह देश की राजधानी कीव नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले, जेलेंस्की
ने यह भी दावा किया था कि वह रूसी सैन्य अभियान का नंबर 1 टारगेट हैं.  उन्होंने यह भी कहा था कि उनके जीवन और उसके परिवार के ये हमला सीधा खतरा है. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय मीडिया में रिपोर्टें आ रही हैं कि अगर जेलेंस्की की सेना हार भी जाती है तो पोलैंड से निर्वासित सरकार काम कर सकती है.

HIGHLIGHTS

  • रूसी सेना यूक्रेन के प्रमुख शहरों को लगातार बना रही निशाना
  • अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, जेलेंस्की की जान जाने के बावजूद है नई योजना
  • ज़ेलेंस्की पर तीन बार हत्या के प्रयास को लेकर किया जा चुका है दावा

 

russia ukraine war Russia ukraine war hindi us plan रूस यूक्रेन युद्ध ukraine-president-zelensky ब्लिंकन putin war on ukraine
      
Advertisment