क्या रूस के सामने टिक पाएगा यूक्रेन, आइए जानते हैं दोनों सेनाओं की क्षमता

रूस ने यूक्रेन के साथ जंग का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने सैन्य (president putin) कार्रवाई की घोषणा करते ही धमकी भी दी कि कोई भी देश इस मामले में दखल देने की कोशिश न करें. आइए दोनों देशों की ताकतों के बारे में जानते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Russia and Ukraine Latest

Russia and Ukraine Latest( Photo Credit : social media)

रूस ने यूक्रेन के साथ जंग का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से यूक्रेन में कई जगहों पर धमाके सुनाई दिए. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (president putin) के सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले की जानकारी मिली है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा करते ही धमकी भी दी कि कोई भी देश इस मामले में दखल देने की कोशिश न करें. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. पुतिन ने यूक्रेनी सेना को धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द हथियार डाल दें नहीं तो युद्ध को टाला नहीं जा सकता है. पुतिन ने ये भी कहा कि अगर कोई दूसरा देश बीच में आता है तो उसके खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़े : रूस-यूक्रेन युद्ध की 10 बड़ी बातें, जानिए किन परिस्थितियों में पहुंचे यहां तक हालात

दोनों देशों की ताकतों की बात करें तो रूस के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है. सैन्य खर्च के मामले में रूस दुनिया के टॉप-5 देशों में है. साल 2020 में रूस ने सेफ्टी पर 61.7 अरब डॉलर खर्च किए थे. रूस की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा (russia ukraine news) कच्चे तेल पर निर्भर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2013 में रूस की GDP का साइज 2.3 ट्रिलियन डॉलर था. इसके बाद रूस की GDP भले ही कम हुई है, लेकिन यूक्रेन की तुलना में ये अब भी कहीं ज्यादा है. रूस के पास 30 लाख से ज्यादा जवान हैं, जिनमें से 10 लाख एक्टिव सैनिक हैं. 

यह भी पढ़े : पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के दिए आदेश, UNSC की आपात बैठक शुरू

वहीं बात अगर यूक्रेन कि की जाए तो स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, यूक्रेन ने अपनी सेना पर 5.9 अरब डॉलर का खर्च किया था. यानी, रूस की तुलना में यूक्रेन ने सेफ्टी पर 10 गुना कम खर्च किया था. लेकिन, यूक्रेन के पास 11.55 लाख जवान हैं जिनमें से 2.55 लाख एक्टिव हैं. 

यह भी पढ़े : क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से रूस का यूक्रेन पर हमला, धमाकों से गूंजा कीव

इतना ही नहीं, तीनों सेनाओं के मामले में भी रूस और यूक्रेन का कोई मुकाबला नहीं है. रूस (russia ukraine latest) के पास जहां 1500 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं तो यूक्रेन के पास महज 67 लड़ाकू विमान ही हैं. रूस और यूक्रेन की अर्थव्यवस्था करीब 10 गुना का अंतर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की GDP जहां 1.7 ट्रिलियन डॉलर की है तो यूक्रेन की GDP 130 अरब डॉलर के आसपास है.

russia ukraine war russia russia military power ukraine budget russia ukraine news ukraine russia russia ukraine conflict president putin russia budget ukraine military power Ukraine-Russia Conflict ukraine
      
Advertisment