logo-image

ट्रंप फिलीस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से करेंगे मुलाकात

इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति समझौते पर भी होगी बात।

Updated on: 20 Apr 2017, 03:05 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई में फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बुधवार को कहा कि अब्बास तीन मई को अमेरिका के दौरे पर होंगे और वह इस दौरान ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिसमें इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति समझौता भी हासिल है।

पोलिटिको न्यूज ने स्पाइस के हवाले से बताया, 'फिलीस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष समझौते को पूरा करने के लिए अमेरिका और फिलीस्तीन नेतृत्व की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।'

अब्बास के अमेरिका दौरे से पहले फिलीस्तीन का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका पहुंचेगा। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद 10 मार्च को अब्बास को फोन किया था। ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस साल की शुरुआत में मुलाकात की थी।

पनामागेट केस: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तलब कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

नवाज शरीफ की चेतावनी, मुकदमों के लिए तैयार रहें इमरान