logo-image

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर की गोलियों से भूनकर हत्या, दूसरे की हालत बेहद नाजुक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ नकाबपोश अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर एक ट्रांसजेंडर की हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Updated on: 09 Sep 2020, 04:30 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में अपराध अपने चरम पर हैं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ नकाबपोश अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर एक ट्रांसजेंडर की हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने दोनों पर उस वक्त घात लगाकर हमला किया जब वे पेशावर जिले के पालोसाई इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- महिला ने 3 महीने के बेटे और 5 साल की बेटी को कुएं में फेंक की आत्महत्या, मामला जान कांप जाएगी रूह

ट्रांसजेंडर एसोसिएशन की अध्यक्ष फरजाना ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नकाबपोश हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य को छह गोलियां लगी हैं और उसे बहुत ही नाजुक हालत में खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रांसजेंडर को क्यों मारा गया है, अभी तक इसकी वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.