कराची में मारा गया कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी, कात्याल को मिला न्याय

जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Zahoor Mistry

Zahoor Mistry ( Photo Credit : File Photo)

Zahoor Mistry Killed in Karachi : एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल आतंकवादी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद आखुंड की हत्या कर दी गई है. जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद दिसंबर 1999 में कंधार विमान अपहरण के पांच अपहरणकर्ताओं में से एक था. जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से जाहिद अखुंद की नई पहचान के साथ कराची में रह रहा था. अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : यूक्रेन पर रूस की पकड़ मजबूत; तीसरे दौर की वार्ता आज :10 प्वाइंट

न्यूज 9 के सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था. वह कराची के अख्तर कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आतंकियों ने उसकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया है. जियो टीवी ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है. जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं, जिनमें मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर और एक अन्य आतंकवादी रउफ असगर शामिल हैं. 25 दिसंबर, 1999 को जहूर मिस्त्री ने 25 वर्षीय रूपिन कात्याल की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उनके शरीर को संयुक्त अरब अमीरात में अपहृत विमान से बरामद किया गया था. अपहरण के दिन वह अपनी पत्नी के साथ काठमांडू में हनीमून के बाद दिल्ली लौट रहे थे.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था जहूर

रिपोर्टों के मुताबिक जहूर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और वह एक कारोबारी के रूप में पाकिस्तान में छिपा हुआ था. जैश के इस आतंकवादी पर हमला करने वाले दो हमलावर बाइक से आए थे. सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों हमलावर दिखाई दिए हैं. इन दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई.

24 दिसंबर 1999 को हाईजैक हुआ भारतीय विमान

इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले लिया गया था. इस विमान को काठमांडू से दिल्ली जाना था लेकिन अपहरणकर्ता इसे कंधार, अफगानिस्तान ले गए. उस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान का राज था. कंधार में प्लेन लैंड होने से पहले अमृतसर, लाहौर और दुबई भी पहुंचा था.

HIGHLIGHTS

  • 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल था आतंकी
  • जहूर मिस्त्री पिछले कई सालों से नई पहचान के साथ कराची में रह रहा था
  • जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है
Air India plane जहूर मिस्त्री IC814 Zahid Akhund कंधार आईसी-814 कंधार कांड IC-814 Zahoor Mistry 1999 विमान अपहरण कांड
      
Advertisment