Taliban की इस्लाम की व्याख्या से इस्लामी दुनिया चिंतित: रिपोर्ट

तालिबान ने इस्लाम की अपनी व्याख्या के आधार पर ही शरिया (Sharia) कानूनों को लागू किया है. यह अलग बात है कि तालिबान नेता जोर देकर कहते हैं कि उनकी नीतियां इस्लामी न्यायशास्त्र पर आधारित हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Taliban

इस्लामिक देशों ने तालिबान के इस्लामी कानूनों पर जाहिर की है चिंता.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

इस्लामी दुनिया तालिबान (Taliban) द्वारा इस्लाम की व्याख्या को लेकर खासी चिंता में है, क्योंकि यह उनके समक्ष राजनीतिक चुनौतियां खड़ी कर रही है. दुबई स्थित मीडिया नेटवर्क अल अरेबिया के अनुसार तालिबान ने इस्लाम की अपनी व्याख्या के आधार पर ही शरिया (Sharia) कानूनों को लागू किया है. यह अलग बात है कि तालिबान नेता जोर देकर कहते हैं कि उनकी नीतियां इस्लामी न्यायशास्त्र पर आधारित हैं.  डॉन अखबार में स्तंभकार मोहम्मद आमिर राणा ने दावा किया कि पाकिस्तान (Pakistan) उन मुस्लिम देशों में से है, जिसने खुद को अफगान तालिबान की अवधारणा और इस्लामी कानूनों से दूर कर लिया है. पाकिस्तान में कट्टरपंथी सुन्नी संगठन तालिबान का वैचारिक प्रभाव आज तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के रूप में दिखाई देता है. अल अरबिया पोस्ट के अनुसार तालिबान ने शरिया को लागू करने और अफगानिस्तान (Afghanistan) की महिलाओं को अपनी ही जमीन पर बहिष्कृत करने के लिए जो भी कदम उठाया है, वह पाकिस्तान को तालिबान के साथ उसके ऐतिहासिक संबंधों से दूरी बनाने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisment

इस्लामिक देशों ने गैर-इस्लामी प्रतिबंधों पर फिर से विचार करने को कहा
यहां तक ​​कि इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी अफगान महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई पर भवें तान तालिबान को अपने तरीके सुधारने की नसीहत दी है. दिसंबर 2022 में 57 ओआईसी सदस्य देशों ने अफगानिस्तान पर एक विशेष बैठक की और तालिबान से संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करने का आह्वान किया. अल अरबिया पोस्ट के अनुसार, ओआईसी ने तालिबान से महिलाओं की शिक्षा पर गैर-इस्लामिक प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करने का भी आह्वान किया. साथ ही तालिबान को असली इस्लाम सिखाने के लिए एक अभियान शुरू करने को कहा जो महिलाओं को शिक्षा देने को प्रोत्साहित करे. सऊदी अरब की अध्यक्षता वाली ओआईसी कार्यकारी समिति ने अफगानिस्तान पर चर्चा के लिए जनवरी 2023 में फिर से बैठक की. बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ फिर याद दिलाया गया कि विश्वविद्यालय शिक्षा समेत सभी स्तरों तक पहुंच महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा इस्लामी शरीयत की शिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एक मौलिक अधिकार है.

यह भी पढ़ेंः चीन के पड़ोस में कोरोना नहीं, बल्कि दूसरी वजह से लगा सख्त लॉकडाउन

संयुक्त राष्ट्र ने भी जताई चिंता
मिस्र के अल-अजहर विश्वविद्यालय के ग्रैंड इमाम के अनुसार महिलाओं की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध ने इस्लामी कानून का खंडन किया. अल अरेबिया पोस्ट के अनुसार इस्लामी दुनिया तालिबान की इस्लाम की व्याख्या को लेकर चिंतित है क्योंकि यह एक राजनीतिक चुनौती बन रही है. आज कई इस्लामी समाजों ने स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के आधुनिक मूल्यों के साथ तारतम्यता हासिल कर ली है. हालांकि तालिबान नेताओं का कहना है कि उनकी नीतियां इस्लामी न्यायशास्त्र पर आधारित हैं. गौरतलब है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को अफगानिस्तान में तालिबान से लड़कियों की माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक पहुंच पर प्रतिबंध को हटाने का आह्वान किया था. शिक्षा को मौलिक अधिकार बताते हुए गुतारेस ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी देश सभी के लिए स्वागत योग्य और समावेशी शिक्षण वातावरण विकसित करने के लिए वास्तविक कदम सुनिश्चित करें.

HIGHLIGHTS

  • तालिबान ने इस्लाम की अपनी व्याख्या पर लागू किया कट्टर शरिया काननों को
  • इस्लामिक सहयोग संगठन ने तालिबान को तरीके सुधारने की नसीहत भी दी
  • महिलाओं-लड़कियों को शिक्षा से रोकना इस्लामी कानूनों का है उल्लंघन
अफगानिस्तान आईओसी Islamic World afghanistan शरिया Women Education प्रतिबंध पाकिस्तान Restrictions TTP तहरीक ए तालिबान टीटीपी pakistan Sharia IOC taliban
      
Advertisment