कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवाई ले रहा हूं : डोनाल्ड ट्रंप

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है. अमेरिका में पिछले तीन महीने में इस महामारी से 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवाई ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ ले रहे हैं. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘ मैं करीब डेढ़ सप्ताह से यह (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन) ले रहा हूं.’ साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है. अमेरिका में पिछले तीन महीने में इस महामारी से 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन के असर से आजाद हो WHO, नहीं तो सदस्‍यता भी छोड़ देगा अमेरिका : राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

ट्रम्प ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अपने चिकित्सकों से सलाह ली थी लेकिन व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने इस पर कोई खास जोर नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘ व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने दवा लेने की सलाह नहीं दी. मैंने उनसे पूछा था कि उनका इस बारे में क्या विचार है? उन्होंने कहा कि क्या तुम दवाई लेना चाहते हो. मैंने कहा हां मैं दवाई लेना चाहता हूं.’

यह भी पढ़ें: IPL 2020 : ये दो तारीखें होने वाली हैं बहुत ही खास, जानें यहां

ट्रम्प ने कहा कि वह रोज मलेरिया की एक गोली लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं रोज एक गोली लेता हूं. कुछ समय बाद मैं इसे लेना बंद कर दूंगा. मैं चाहता हूं कि इसका इलाज मिले या इसका टीका बने और यह एक दिन जरूर होगा. मुझे लगता है कि बहुत जल्द ऐसा होगा.’ ट्रम्प के दवाई लेने की जानकारी देने के कुछ देर बाद ही व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन पी. कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति एकदम स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.

corona-virus covid-19 corona news president-donald-trump
      
Advertisment