Suno Suno Aye Duniya Walo, Bharat Ne Bulaya Hai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका जोरदार स्वागत हुआ है. भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा स्वागत किया है कि पूरी दुनिया हतप्रभ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उस समय हतप्रभ रह गए, जब एक बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देश प्रेम भरा गाना गया. प्रधानमंत्री सिडनी पहुंचे हैं, जहां उनका स्वागत ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की.
सात समंदर पार, भारत की जय जयकार
इस बीच एक भारतीय मूल की महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने गाना गाकर उनका स्वागत किया. उस दौरान काफी लोग वहां मौजूद रहे.
भारतीय मूल के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सिडनी में भारतीय मूल के लोग भारी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जुटे हैं. देखिए, क्या कुछ कह रहे हैं वो लोग..
ये भी पढ़ें : RCB IPL 2023 : इन सभी के साथ कोहली भी हैं आरसीबी की हार की वजह!
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं नरेंद्र मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी7 देशों की बैठक में शामिल होने हिरोशिमा पहुंचे थे. यहां से वो पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए, जहां उन्हें पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में दो दिनों तक रहेंगे, जहां क्वॉड को लेकर भी आयोजित बैठकों में शामिल होंगे. इसके अलावा वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में कुल आबादी का 2 फीसदी से अधिक लोग भारतीय मूल के हैं. ऑस्ट्रेलिया उन गिने चुने देशों में शामिल है, जहां भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी निवास करती है.
HIGHLIGHTS
- ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत
- बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने गाया गाना
- सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो.... प्रधानमंत्री मोदी रह गए हतप्रभ