काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल, भगदड़ में 7 मरे

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि तालिबान की हवाई गोलीबारी से भगदड़ के हालात पैदा हुए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Stampede Kabul

काबुल में हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहे हालात.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

काबुल (Kabul) एयरपोर्ट पर भले ही अमेरिकी और नाटो सेना का कब्जा हो, लेकिन उसके बाहर तालिबान (Taliban) की हुकूमत ही चल रही है. रविवार को भी अफगानिस्तान से किसी तरह बाहर निकलने को व्याकुल लोगों पर तालिबान का कहर टूटा. स्थिति नियंत्रण करने के नाम पर कागजात जांचने की प्रक्रिया देख लोगों में अफता-तफरी मच गई. इस कारण मची भगदड़ (Stampede) में सात लोगों के मारे जाने की खबर है. ब्रिटिश सेना ने एक बयान जारी कर इस हादसे की पुष्टि की है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी कह रही हैं कि तालिबान की हवाई गोलीबारी से भगदड़ के हालात पैदा हुए.

Advertisment

काबुल एय़रपोर्ट पर बिगड़ रहे हैं हालात
हालांकि ब्रिटिश सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम यथासंभव सुरक्षित तरीके से स्थितियां को संभालने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं.' गौरतलब है कि शनिवार को भी काबुल मीडिया ने कहा था कि तालिबान ने कुछ भारतीयों समेत लगभग 150 लोगों को अगवा कर लिया था. हालांकि तालिबान ने इससे सिरे से इंकार करते हुए कहा था कि लोगों के पासपोर्ट और अन्य कागजात की जांच के लिए लोगों को एक जगह इक्ट्ठा किया गया था. गौरतलब है कि तालिबान राज के बाद काबुल एय़रपोर्ट पर देश छोड़ने की आस लिए हजारों की भीड़ एकत्र है. रविवार को सीरिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के काबुल एय़रपोर्ट पर हमले की अफवाह से भी एयरपोर्ट में जमा भीड़ में दहशत देखी गई. माना जा रहा है कि तालिबान के लड़ाकों की हवाई गोलीबारी को उन्होंने हमला समझा हो और भगदड़ मची हो.

यह भी पढ़ेंः Afghanistan से आए 168 यात्री, हिंडन एयरबेस पहुंचा IAF का विमान

एयरफील्ड तक भीड़ का सैलाब
काबुल में अफरा-तफरी का आलम यह है कि अमेरिकी विमान के बाहर लटकर अफगानिस्तान छोड़ने की फिराक में कम से कम तीन लोगों को ऊंचाई से गिर कर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. इनमें एक अफगानी फुटबॉलर भी था. विगत सोमवार को तो स्थिति इतनी दारुण थी अमेरिका के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को एयरफील्ड पर जमा हजारों की भीड़ को हटाने के लिए नीचे उड़ान भरनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को भी अपनी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थी. बाद में अमेरिकी सेना ने रन-वे साफ कराया तो भारतीय वायु सेना की सी-17 विमान भारतीय दूतावास के अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर सका था. 

HIGHLIGHTS

  • काबुल में रोज और बिगड़ते जा रहे हालात
  • रविवार को भगदड़ में दर्जनों हुए जख्मी
  • अमेरिकी और नाटो सेना संभाल रही स्थिति
अफगानिस्तान kabul airport काबुल एयरपोर्ट taliban afghanistan तालिबान Chaos Kabul भगदड़ अफरा-तफरी Stampede
      
Advertisment