New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/09/jkf-airport-35.jpg)
जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अमेरिका( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अमेरिका( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारतीय मूल के एक सिख कैब चालक पर हमले ने एक बार फिर अमेरिका में नस्लीय भेदभाव के मुद्दे को गरमा दिया है. इस खबर से अमेरिकी विदेश विभाग ‘अत्यंत परेशान है. विदेश विभाग ने किसी भी तरह की घृणा आधारित हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि घृणा अपराध करने वाले लोगों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हुए हों.
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में यहां जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सिख टैक्सी चालक पर एक अज्ञात व्यक्ति हमला करते दिख रहा है. हमलावर ने टैक्सी चालक की पगड़ी उतार दी और उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बर्फीले तूफान का कहर, 22 की मौत, 10 लोग कार में ही जमे
बिना तारीख के 26 सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर यूजर नवजोत पाल कौर ने चार जनवरी को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपलोड किया था. वीडियो में एक व्यक्ति हवाई अड्डे के बाहर सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट करता दिख रहा है. कौर ने कहा कि वीडियो को हवाई अड्डे पर मौजूद एक व्यक्ति ने शूट किया था.
विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेएफके हवाई अड्डा पर पिछले हफ्ते बनाए गए वीडियो में एक सिख कैब चालक पर हमले की खबरों से अत्यंत दुखी हैं. हमारी विविधता अमेरिका को मजबूत बनाती है और हम किसी भी प्रकार की घृणा-आधारित हिंसा की निंदा करते हैं. हम सभी की जिम्मेदारी है कि घृणा अपराधों के दोषियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों.’’
विदेश विभाग की यह प्रतिक्रिया न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा सिख टैक्सी चालक पर हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ करार दिए जाने के बाद आई है. भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा है कि उसने इस मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया है और उनसे हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है.
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क में एक सिख टैक्सी चालक के खिलाफ हमला बहुत परेशान करने वाला है. हमने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है.’’
ट्विटर यूजर कौर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, व्यक्ति को कथित तौर पर सिख व्यक्ति के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. वह बार-बार सिख व्यक्ति को पीटता और घूंसा मारता है, उसकी पगड़ी उतारता है. कौर ने ट्वीट किया, ‘‘यह वीडियो जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दर्शक ने बनाया था. मैं इस विडियो का अधिकार नहीं रखती. लेकिन मैं सिर्फ इस तथ्य को उजागर करना चाहती थी कि हमारे समाज में नफरत अब भी बनी हुई है और दुर्भाग्य से मैंने सिख कैब ड्राइवरों पर बार-बार हमला होते देखा है.’’
एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट के लेखक और निदेशक सिमरन जीत सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘एक और सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की. यह न्यूयॉर्क सिटी में जेएफके हवाई अड्डे पर हुआ है. यह देखना कितना दर्दनाक है कि हमारे पिता समान लोगों और बड़ों पर हमला किया जाता है, जबकि वे सिर्फ एक ईमानदार जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं. जो सिख नहीं हैं, उनके लिए मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि आपकी पगड़ी उतारते देखने का क्या मतलब है. यह बेहद दर्दनाक है और देखने वाले के लिए बहुत निराशाजनक है.’’