logo-image

दक्षिण कोरियाई तटरक्षक बल ने चीन के नाव को किया जब्त

दक्षिण कोरियाई तटरक्षक बल ने चीन के नाव को किया जब्त

Updated on: 26 Dec 2021, 10:35 AM

ग्वांगजू:

दक्षिण कोरिया के तटरक्षक बल ने एक चीन की मछली पकड़ने वाली नौका को जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी तट पर मोकपो में स्थित तटरक्षक बल ने शनिवार को कहा कि उसने सियोल से लगभग 350 किमी दक्षिण में जिओला प्रांत के शिनान में स्थित एक द्वीप के पास शुक्रवार को नौका को जब्त कर लिया।

अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात नौका पर संचालन नियमों के उल्लंघन का शक है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.