यूक्रेन में भारतीय दूतावास की दूसरी एडवायजरी- 6 बजे तक हर हाल में खारकीव छोड़ें

दूतावास की ओर से कहा गया कि हर हाल में उन्हें आज यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ना होगा.

author-image
Pradeep Singh
New Update
ukraine

यूक्रेन में भारतीय छात्र( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज दूसरी एडवायजरी जारी की है. दूतावास ने यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच ‘अपनी सुरक्षा, सुरक्षा’ के लिए तुरंत शहर छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि “खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों के लिए तत्काल चेतावनी जारी की जाती है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत खारकीव छोड़ दें. यहां से वह पेसोचिन, बाबाये और बेज़ल्युदोवका की ओर जितनी जल्दी हो सके बढ़ें.” दूतावास की ओर से कहा गया कि हर हाल में उन्हें आज यूक्रेन के समयानुसार शाम 6 बजे तक शहर छोड़ना होगा. रूस में जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज दूसरी एडवायजरी जारी की है. 

Advertisment

भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई दूसरी एडवायजरी में कहा गया कि बिगड़ते हालातों को देखते हुए खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए फिर दोहराया जा रहा है कि वह खारकीव छोड़ दें. जिन छात्रों को गाड़ियां, बसें नहीं मिल पा रही हैं या जो कि रेलवे स्टेशन पर हैं वह पेसोचिन जो कि 11 किमी दूर है, बाबाये 12 किमी और बेज़ल्युदोवका 16 किमी की ओर पैदल निकलें. दूतावास की ओर से एक बार फिर से ये कहा गया है कि सभी लोग किसी भी हाल में शाम 6 बजे से पहले खारकीव छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia Conflict: यूक्रेन में जीत के करीब रूस! तख्तापलट की तैयारी शुरू

बता दें यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. खारकीव में मंगलवार को हुई गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास और ज्यादा सतर्क हो गया है. खारकीव में रूस की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है. इसी बीच खारकीव के क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई.

इस हमले से खारकीव निवासी दहशत में हैं. क्षतिग्रस्त पांच मंजिला इमारत का मलबा निकटवर्ती गलियों में बिखरा पड़ा दिख रहा है. यूक्रेन सरकार के रणनीतिक संचार केंद्र ने खारकीव में हमले की बुधवार को तस्वीरें जारी कीं. भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है.

russia ukraine war Leave Kharkiv by 6 pm in any case kharkiv indian students in ukraine Second advisory of Indian Embassy in Ukraine PM Narendra Modi
      
Advertisment