यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस से बड़ी खबर आ रही है, जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और देश के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी सामने आ रही है. ये दावा पिछले काफी समय से किया जा रहा था, क्योंकि सर्गेई शोइगु लंबे समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं. हालांकि यूक्रेन से जुड़े कुछ समूहों ने दावा किया है कि सर्गेई शोइगु को उनकी विफलता के चलते पुतिन पसंद नहीं कर रहे हैं. पुतिन उनसे काफी नाराज हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 से रूस के राष्ट्रपति पुतिन के करीबी सहयोगी रहे शोइगु पिछले कुछ हफ्तों से लापता हैं. रूसी-इजरायल के व्यवसायी लियोनिद नेवज़लिन ने भी पुतिन और उनके करीबी सलाहकारों और सैन्य नेताओं के बीच एक बड़ी दरार के बारे में सनसनीखेज दावा किया था.
ये भी पढ़ें: Pak Army ने Imran Khan को बताया 'झूठा', सबसे बड़ा दावा कर दिया खारिज
शिकार तक पर पुतिन के साथ जाते थे शोइगु
पुतिन के लंबे समय से विश्वासपात्र को 2012 में रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया था। सर्गेई शोइगु उस समय शीर्ष पर थे जब रूस ने 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. कुछ लोग कहते हैं कि शोइगु शिकार यात्राओं पर रूसी राष्ट्रपति के साथ जाते हैं. 24 फरवरी को यूक्रेन में रूसी सेना के घुसने के तुरंत बाद वह रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ही थे जिन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर रूस के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा था.
HIGHLIGHTS
- रूसी रक्षा मंत्री को पड़ा दिल का दौरा
- लंबे समय से मीडिया में तैर रही हैं रिपोर्ट्स
- व्लादिमीर पुतिन के करीबी बताए जाते हैं शोइगु
Source : News Nation Bureau