Pak Army ने Imran Khan को बताया 'झूठा', सबसे बड़ा दावा कर दिया खारिज

सेना ने ये जरूर कहा है कि वो राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और सेना एक-दूसरे के पर्याय ही है, जिसमें असली ताकत सेना के हाथ ही होती है. अब पाकिस्तानी सेना ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान खान को 'झूठा' कह दिया है

author-image
Shravan Shukla
New Update
Imran Khan

Pak Army Officer( Photo Credit : फाइल)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का साथ हर कोई छोड़ रहा है. अपने सांसदों के साथ छोड़ देने के बाद उनकी सरकार गिर गई, तो उन्हें प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाने वाली सेना ने अब खुल कर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. हालांकि सेना ने ये जरूर कहा है कि वो राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती, लेकिन पाकिस्तान की सरकार और सेना एक-दूसरे के पर्याय ही है, जिसमें असली ताकत सेना के हाथ ही होती है. अब पाकिस्तानी सेना ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान खान को 'झूठा' कह दिया है. पाक आर्मी (Pak Army) का बयान उस मामले पर आया है, जिसमें इमरान खान (Imran Khan) ने आरोप लगाया था कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए विदेशी ताकतें खासकर अमेरिका सक्रिय था.

Advertisment

इमरान खान की चिट्ठी फर्जी थी?

बता दें कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से पहले इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका ने साजिश रची थी.  इमरान खान की इस आरोप को अब सेना की तरफ से खारिज कर दिया गया है. इमरान खान ने जिस पत्र को लेकर विदेशी साजिश की बात कही थी उसे उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अधिकारियों को भी दिखाया था. अब पत्र को लेकर सुरक्षा समिति ने इस बात बात से इनकार कर दिया है कि पत्र को लकेर सुरक्षा समिति में साजिश जैसे कोई बात कही थी.

इस्लामाबाद रैली में इमरान खान ने दोहराए थे आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद जारी बयान में षड़यंत्र शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया. आपको याद दिला दें कि इमरान खान ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में इस्लामाबाद में एक विशाल रैली को संबोधित किया था और उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें पद से हटाए जाने के पीछे विदेश से साजिश रची जा रही है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले उन्होंने देश को संबोधित करते हुए सीधे तौर अविश्वास प्रस्ताव के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था. इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए हुए कहा था कि वाशिंगटन ने उनके निष्कासन का समर्थन किया क्योंकि वह अमेरिका की इजाजत के बिना रूस चल गए थे. हालांकि अमेरिका ने इमरान खान के इन आरोपों से इनकार कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • झूठा है इमरान खान
  • पाक सेना ने खारिज किये आरोप
  • विदेशी साजिश के आरोपों में दम नहीं

Source : News Nation Bureau

पाकिस्तान सेना pakistan Pakistan Army imran-khan
      
Advertisment