logo-image

केपी ओली ने किया बड़ा दावा- असली अयोध्या नेपाल में हैं, भारत में नहीं

केपी ओली ने किया बड़ा दावा- असली अयोध्या नेपाल में हैं, भारत में नहीं

Updated on: 13 Jul 2020, 09:06 PM

नई दिल्ली :

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ( KP Sharma Oli) लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं. सत्ता बचाने की जुगत में लगे केपी शर्मा ओली ने एक बेहद ही बचकाना बयान दिया है. केपी ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण कराया. केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. 

केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. भारत में नहीं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भगवान राम नेपाली थे ना कि भारतीय. 

कवि भानुभक्त आचार्य की जयंती पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ब्लूवाटर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल पर सांस्कृतिक रूप से अत्याचार किया गया है. ऐतिहासिक तथ्यों को भी तोड़ा मोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता की ‘धमकी’ के विरोध में नागपुर नगर निगम कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया

केपी ओली ने कहा कि हमने भारत में स्थित अयोध्या के राजकुमार को सीता नहीं दी. बल्कि नेपाल के अयोध्या के राजकुमार को दी थी. अयोध्या एक गांव हैं जो बीरगंज के थोड़ा पश्चिम में स्थित है. भारत में बनाया गया अयोध्या वास्तविक नहीं है.