New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/31/aisha-farooqui-72.jpg)
अब पाकिस्तान ने हथियारों की होड़ का रोना रोया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अब पाकिस्तान ने हथियारों की होड़ का रोना रोया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
फ्रांस (France) की विमान निर्माता कंपनी दासौं द्वारा निर्मित राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत पहुंचते ही पाकिस्तान (Pakistan) की बेचैनी बढ़ गई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों से कहीं ज्यादा हथियार (Arms) जुटाने में लगा हुआ है. एक साप्ताहिक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने विश्व समुदाय से गुहार लगाते हुए भारत (India) के हथियारों के निर्माण और संयोजन को रोके जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी हिंदू होने की सजा भुगत रहे दानिश कनेरिया, गेंदबाज का करियर बर्बाद करना चाहता है पीसीबी
हथियारों की होड़ बढ़ने का दिया हवाला
उन्होंने यह हवाला दिया है कि इससे दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ बढ़ सकती है. आइशा ने कहा, 'यह परेशान करने वाली बात है कि भारत अपनी वास्तविक रक्षा जरूरतों से परे सैन्य क्षमताओं को हासिल करना जारी रखे हुए है. विश्वसनीय और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों के अनुसार, भारत अब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है.'
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की नई साजिश 'प्लान 5 अगस्त', भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
राफेल से पाकिस्तान की बढ़ी बेचैनी
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलाबारी और टकराव के बीच भारत पहुंचे राफेल ने पाकिस्तान के लिए बेचैनी पैदा कर दी है. पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने पहले भी भारत की ओर से हथियारों के संयोजन पर रोना रोता रहा है. उसका कहना है कि यह दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः LAC पर भारत की ओर से उठाए गए कदम का ऑस्ट्रेलिया ने किया समर्थन, चीन को दिया झटका
चीन-पाकिस्तान को झटका
दरअसल, राफेल लड़ाकू विमान चीन और पाकिस्तान के दोहरे मोर्चे पर सीधी लड़ाई में निर्णायक साबित तो हो ही सकता है, साथ ही वह गैर पारंपरिक तरीके से भी छिपकर युद्ध कर रहे दुश्मन की मांद में घुसकर उसे नेस्तनाबूद करने की भी क्षमता रखता है. पांच राफेल की पहली खेप 29 जुलाई को हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर पहुंच चुकी है. यह भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है. भारत में इस आमद के बाद पाकिस्तान ने हायतौबा मचाना शुरू कर दिया है.