logo-image

Putin ने मुझ पर मिसाइल दागने की धमकी दी थी, बोरिस जॉनसन का सनसनीखेज दावा

जॉनसन ने पुतिन के हवाले से कहा, 'उसने मुझे एक तरह से धमकी दी और कहा- बोरिस मैं आपको चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ केवल एक मिनट लगेगा या ऐसा ही कुछ कहा था'.

Updated on: 30 Jan 2023, 09:26 AM

highlights

  • बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री में बोरिस जॉनसन का बड़ा खुलासा
  • आज यानी सोमवार को प्रदर्शित होने जा रही है यह डॉक्यूमेंट्री
  • इसमें रूस-पश्चिम देशों की दूरियों को भी दिखाया गया है साफ

लंदन:

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर रूसी सेना को हमले का आदेश देने से ठीक पहले उन्हें मिसाइल हमले के रूप में व्यक्तिगत स्तर पर निशाना बनाने की धमकी दी थी. सोमवार को प्रसारित होने वाली बीबीसी की एक नई डॉक्यूमेंट्री के अनुसार बीते साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण (Russia Ukraine War) से ठीक पहले एक फोन कॉल के जरिये बोरिस जॉनसन को इस तरह की धमकी दी गई थी. गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन और अन्य पश्चिमी नेताओं में यूक्रेन के प्रति समर्थन दिखाने और रूसी हमले को रोकने की कोशिश करने के प्रयासों की एक होड़ सी मची हुई थी.

बोरिस-पुतिन के बीच इस तरह हुई बातचीत
जॉनसन ने पुतिन के हवाले से कहा, 'उसने मुझे एक तरह से धमकी दी और कहा- बोरिस मैं आपको चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ केवल एक मिनट लगेगा या ऐसा ही कुछ कहा था'. गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन रूसी हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के सबसे उत्साही पश्चिमी समर्थकों में से एक के रूप में उभरे थे, लेकिन आक्रमण से पहले उन्होंने पुतिन को यह बताने में संकोच नहीं किया था कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की कोई आसन्न संभावना नहीं थी. हालांकि बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति को तब भी चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर किसी भी आक्रमण का मतलब 'अधिक नाटो कम नाटो नहीं' सरीखा होगा, जो रूसी सीमाओ पर डेरा डाले होंगे. इस पर पुतिन ने बोरिस से कहा था, 'आप कहते हैं कि यूक्रेन जल्द ही नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है. ऐसे में फिर भी यह जल्द समय क्या हो सकता है?' इस पर पुतिन को बोरिस ने जवाब दिया था, 'यह निकट भविष्य के लिए नाटो में शामिल नहीं होने जा रहा है. आप यह अच्छी तरह जानते हैं.'

यह भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra का समापन समारोह आज श्रीनगर में, ये पार्टियां हो सकती हैं शमिल

बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री में कई और खुलासे
मिसाइल की धमकी पर जॉनसन ने आगे कहा: 'मुझे लगता है कि वह बहुत ही शांत टोन में बात कर रहे थे. हालांकि उनकी बातचीत से नापसंदगी साफ झलक रही थी. मुझे लगता है कि वह बातचीत कर युद्ध न होने या उसे रोकने के मेरे प्रयासों के साथ खेल रहे थे.' बीबीसी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि यूक्रेन पर आक्रमण से पहले के वर्षों में ही रूसी नेता और पश्चिम के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. इसमें जेलेंस्की को रूस के हमले से पहले नाटो में शामिल होने की अपनी विफल महत्वाकांक्षाओं को दर्शाते हुए भी दिखाया गया है. डॉक्यूमेंट्री में जेलेंस्की कहते दिखाए गए हैं कि यदि आप जानते हैं कि कल रूस यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा, तो क्यों क्या आप मुझे आज ऐसा कुछ नहीं देते जिससे मैं इसे रोक सकूं? यही नहीं, जेलेंस्की यह भी कहते हैं, 'यदि आप इसे मुझे नहीं दे सकते हैं, तो इसे (रूसी हमले को) स्वयं रोक दें.'