संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पेरू में विरोध प्रदर्शनों में मौतों से स्तब्ध हैं। उनके प्रवक्ता ने यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा, महासचिव पेरू की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, वहां हुई मौतों से उन्हें गहरा झटका लगा है।
प्रवक्ता ने कहा, वह अधिकारियों से मानवाधिकारों का सम्मान सुनिश्चित करने और इसके उल्लंघन के आरोपों की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं।
दुजारिक ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि महासचिव ने रेखांकित किया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS