Samantha Ruth Prabhu: मायोसिटिस से बीमार सामंथा ले रही हैं ये थेरेपी, फैंस बोले- 'जल्दी ठीक हो जाओ'

सामंथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया था कि वो मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. एक्ट्रेस फिलहाल एक थेरेपी से रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Samantha Sauna bath Therapy

Samantha Sauna bath Therapy( Photo Credit : Social Media)

Samantha Ruth Prabhu Sauna Bath: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आजकल काफी चर्चाओं में हैं. उनकी वेकेशन से लेकर बिकिनी फोटोज वायरल होती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों काम के अलावा अपनी हेल्थ पर भी गंभीरता से ध्यान रख रही हैं. सामंथा को मायोसिटिस (Myositis) नाम की बीमारी है. एक्ट्रेस इससे रिकवर करने के लिए तरह-तरह के इलाज अपना रही हैं. हाल ही में, सामंथा ने सोना बाथ थेरेपी सेशन लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी. अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने इस सेशन की एक तस्वीर भी साझा की हैं.

Advertisment

सामंथा ने ली सोना बाथ थेरेपी
सामंथा काम के साथ-साथ अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हाल में इंफ्रेरेड रेडिएशन सोना बाथ थेरेपी ली थी. एक्ट्रेस ने फैंस से इसके फायदे के बारे में भी बताया है. बता दें कि, साल 2022 में सामंथा रुथ प्रभु ने ऑटोइम्यून स्थिति मायोसिटिस से जूझने का खुलासा किया था. हालांकि, अब वह ठीक हो गई हैं. पर रिकवरी के लिए एक्ट्रेस सॉना थेरेपी जैसे इलाज भी अपना रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

ये थेरेपी मांसपेशियों में बेहतर परिसंचरण, ब्लड प्रेशर को बढ़ावा देना, बॉडी फैट को कम करना, एनर्जी बढ़ाना, शरीर को डिटॉक्सीफाई करना, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को कम करना और लचीलापन बढ़ाने में मदद देती है.

publive-image

हेल्थ के लिए लिया काम से ब्रेक
बता दें कि सामंथा का उनके पति नागा चैतन्य के साथ तलाक हो गया था. दोनों ने साल 2022 में ही इसकी घोषणा की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया था. सामंथा जल्द ही वरुण धवन के साथ ओटीटी पर 'सिटाडेल' (Citadel) की हिंदी सीरीज में नजर आएंगी. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज साउथ एक्ट्रेस south actress सामंथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu Bollywood News
      
Advertisment