PM Modi UAE Visit: फ्रांस यात्रा पूरी कर यूएई रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से आज करेंगे मुलाकात

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फ्रांस की यात्रा पूरी कर संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए. यूएई में पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र अमीरात के राष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi UAE

PM Modi UAE Visit( Photo Credit : MEA)

PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी कर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूएई के राष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही इस यात्रा के दौरान दोनों नेता ऐतिहासिक 0व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं. अपनी यूएई यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पिछले साल राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं हमारी साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि हमारे संबंधों को और गहरा कैसे किया जाए.

Advertisment

बता दें कि यूएई इस साल के आखिर में कॉप 28 की मेजबानी करने जा रहा है. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट कर कहा कि, "भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाली सफल यात्रा के बाद पीएम मोदी ने फ्रांस को अलविदा कहा. प्रधानमंत्री अब अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए अबू धाबी के लिए विमान से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: Social Media Giving Day 2023: क्यों मनाते हैं सोशल मीडिया गिविंग डे? जानिए इतिहास और महत्व

पीएम मोदी की इस यात्रा के केंद्र में रहेंगे ये मुद्दे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा को लेकर यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच खास रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ये यात्रा व्यापार और निवेश पर केंद्रित होगी. बता दें कि पीएम मोदी 2014 के बाद से कई बार यूएई के शासक से मुलाकात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी साल 2015 में पहली बार यूएई की यात्रा पर पहुंचे थे. तब पीएम मोदी 34 साल बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने संयुक्त अबर अमीरात का दौरा किया था. पीएम मोदी के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच दोस्ती को नया मुकाम मिला है. इसी से साथ पश्चिमी एशिया में यूएई, भारत के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक पार्टनर बनने में अहम भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: बेटे के शतक के बाद कावड़ यात्रा पर निकले भूपेंद्र जायसवाल

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी की फ्रांस और यूएई यात्रा
  • फ्रांस के बाद UAE यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी
  • यूएई के राष्ट्रपति से आज मुलाकात करेंगे PM Modi

Source : News Nation Bureau

PM Modi UAE Visit Mohammed bin Zayed Al Nahyan world news in hindi International news in Hindi PM modi
      
Advertisment