New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/pc-34-4-59.jpg)
Social-media-giving-day( Photo Credit : google)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Social-media-giving-day( Photo Credit : google)
आज का दिन दुनियाभर में सोशल मीडिया गिविंग डे के तौर पर मनाया जाता है. हर साल 15 जुलाई को मनाया जाने वाले इस दिन का उद्देश्य, ऑनलाइन समुदायों की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करना है. इसके साथ ही इस वैश्विक पहल में समुदायों को जोड़ने, उदारता की लहर को प्रेरित करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा बदलाव लाने की क्षमता को दिखाना भी है. यहां बता दें कि इस खास दिन की शुरुआत साल 2013 में नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन Givver.com द्वारा की गई थी. ऐसे में आइये आज इस खास दिन के खास मौके पर सोशल मीडिया गिविंग डे के महत्व को समझें, साथ ही इसके इतिहास पर गौर करें...
इतिहास और उद्देश्य...
आज पूरी दुनिया एक दूसरे से जुड़ी है. सोशल मीडिया ने विश्व को करीब ला दिया है. आज चाहे एक दूसरे से हम मीलों दूर क्यों न हो, मगर सोशल मीडिया ने हमारी बीच की इस दूरी को लगभग खत्म कर दिया है. ऐसे में इस बदलाव की शक्ति और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने के लिए ऑनलाइन समुदायों की सामूहिक शक्ति को एक साथ ला कर एक अनोखी वैश्विक पहल की शुरुआत की गई, जिसे आज सोशल मीडिया गिविंग डे के तौर पर पहचाना जाता है.
इस दिन का उद्देश्य जितना खास है, उससे कई ज्यादा इसका इतिहास भी खास रहा है. दरअसल मशहूर Pi Pizzeria chain के संस्थापक क्रिस सोमर्स द्वारा साल 2013 में इसकी शुरुआत सेंट लुइस से की गई थी. इसके पीछे विचार था दुनिया को ऑनलाइन परोपकार के परिदृश्य में आई क्रांति को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करना. इसी के तहत नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन Givver.com का भी आगाज हुआ, जिसने लोगों को सोशल नेटवर्क जैसे ट्विटर के माध्यम से दान करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं इसके बेहतरीन महत्व और कमाल के उद्देश्य को देखते हुए, इसे अधिकारियों, समूहों और प्रभावशाली लोगों का समर्थन भी प्राप्त हुआ, जिसके परिणामस्वरूप आज की तारीख यानि 15 जुलाई को दुनियाभर में इस खास दिन "सोशल मीडिया गिविंग डे" की शुरुआत हुई.
Source : News Nation Bureau