नेपाली संसद में PM देउबा बोले-लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाली क्षेत्र

लिपुलेख दर्रा कालापानी के पास है, जो नेपाल और भारत की सीमा पर है. भारत और नेपाल दोनों कालापानी को अपने अधिकार क्षेत्र में अभिन्न अंग बताते हैं.

लिपुलेख दर्रा कालापानी के पास है, जो नेपाल और भारत की सीमा पर है. भारत और नेपाल दोनों कालापानी को अपने अधिकार क्षेत्र में अभिन्न अंग बताते हैं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
PM Deuba

पीएम शेर बहादुर देउबा( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

नेपाल सरकार ने शनिवार को एक बार फिर दावा किया है कि लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाली क्षेत्र हैं. संसद में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने कहा कि नेपाल सरकार अपने क्षेत्रों की रक्षा के लिए तैयार है. लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के क्षेत्र नेपाली हैं और सरकार को इसके बारे में अच्छी समझ है. सीमा का मुद्दा संवेदनशील है और हम समझते हैं कि इसे कूटनीतिक माध्यमों से बातचीत और बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नेपाल गुटनिरपेक्ष विदेश नीति अपनाता रहा है. नेपाल सरकार ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सामने रखा है और अपने पड़ोसियों और अन्य देशों में पारस्परिक लाभ के मुद्दों पर काम किया है. 

Advertisment

संसद में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए हम राजनयिक माध्यमों से अपने प्रयास कर रहे हैं. सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और नीतियों में इस मुद्दे को उचित स्थान दिया गया है. 

यह भी पढ़ें :IRCTC: रेलवे का स्टूडेंट्स को गिफ्ट, मिलेगी किराए में इतनी छूट

लिपुलेख दर्रा कालापानी के पास है, जो नेपाल और भारत की सीमा पर है. भारत और नेपाल दोनों कालापानी को अपने अधिकार क्षेत्र में अभिन्न अंग बताते हैं. भारत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के हिस्से के रूप में इसे दिखाता है वहीं, नेपाल धारचूला जिले का इसे हिस्सा बनाता है.


Nepal pm Sher Bahadur Deuba Nepal Parliament diplomatic channels lipulekh Kalapani Limpiyadhura
Advertisment