सामने आईं हमास की क्रूरता की तस्वीरें, कई बच्चों की काटी गर्दन, कुछ दिए जला!

इजराइल ने हमास के आतंकियों को खत्म करना शुरू कर दिया है और कई इलाकों को हमास के कब्जे से खाली करा लिया है, लेकिन इन जगहों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Israel Palestine War

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

फिलिस्तीन समर्थित हमास आतंकियों ने शनिवार को इजराइल पर हमला कर दिया. हमास ने शनिवार को इजराइल पर 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे. इसके साथ ही हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई शहरों पर हमला किया है. कई हिस्सों को अपने कब्जे में कर लिया. हमास के शुरुआती हमले में इजराइल में करीब 700 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद दुनिया के कई देश इजराइल के समर्थन में आए और आतंकी हमले की निंदा की.

Advertisment

हमास के इस नापाक रवैये के बाद इजराइल ने हमास के आतंकियों को खत्म करना शुरू कर दिया है और कई इलाकों को हमास के कब्जे से खाली करा लिया है, लेकिन इन जगहों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो अपने आप में दिल दहला देने वाली हैं. publive-image

इस खबर को भी पढ़ें- इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में भारत समेत इन देशों के लोग हुए शिकार, जानें अबतक का अपडेट

हमास के आतंकी काट रहे बच्चों के गर्दन

आपको बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजरायल के कई इलाकों में घुसकर इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी. महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी. कई महिलाओं को नग्न करके मार डाला गया. यह नजारा तब सामने आ रहा है जब इजरायली सैनिकों ने हमास के कब्जे वाले इलाके में आतंकियों को ढेर कर दिया है. हमास के आतंकियों ने खेलते समय एक बच्चे की भी हत्या कर दी है. कई बच्चों के सिर काटे गए हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि छोटे-छोटे बच्चों का गला काटा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. publive-image

इतने लोगों की गई जान

इस जंग में 1,600 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, हमास के हमले से इजराइल में अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही हमले में अब तक 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इजराइल की शुरुआती जवाबी कार्रवाई में 700 से ज्यादा हमास आतंकी मारे गए. इजराइल ने मंगलवार को दावा किया है कि अब तक 1500 से ज्यादा हमास आतंकियों को मार गिराया गया है. publive-image

Source : News Nation Bureau

hamas israel Israel Palestine Israel hamas attack on israel israel pm israel Prime Ministre Hamas attack
      
Advertisment