Advertisment

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में भारत समेत इन देशों के लोग हुए शिकार, जानें अबतक का अपडेट

हमास के हमलों का शिकार सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं बल्कि कई देशों के नागरिक भी बने हैं. हमास ने कई विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Israel Palestine War

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 1,600 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, हमास के हमले से इजराइल में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही हमले में अब तक 2000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इजराइल की शुरुआती जवाबी कार्रवाई में 700 से ज्यादा हमास आतंकी मारे गए. इजराइल ने मंगलवार को दावा किया है कि अब तक 1500 से ज्यादा हमास आतंकियों को मार गिराया गया है.

इस खबर को भी पढ़ें- अमेरिका के समर्थन से बौखलाया आतंकी हिजबुल्लाह, बोला- फिलिस्तीन यूक्रेन नहीं है

इतने विदेशी नागरिक हुए शिकार

हमास के हमलों का शिकार सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं बल्कि कई देशों के नागरिक भी बने हैं. हमास ने कई विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया है. इनमें 18 थाई नागरिक, 11 अमेरिकी, 10 नेपाली, 7 अर्जेंटीना, 2 फ्रांसीसी नागरिक और कनाडा, ब्रिटेन और कंबोडिया का एक-एक नागरिक शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई विदेशियों के लापता होने या बंधक बनाए जाने की आशंका है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स ये भी सामने आ रही हैं कि हमास ने कई विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया है और उनकी हत्या भी कर दी है. दी है. 

भारतीय भी हमले के चपेट में

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इज़राइल के अश्कलोन पड़ोस में मिसाइल हमलों में भारत की एक 41 वर्षीय महिला घायल हो गई. महिला केरल की रहने वाली है. इस संबंध में उसके परिवार ने कहा कि वह ठीक हो रही है और खतरे से बाहर है. कुछ खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि कई भारतीय घायल हुए हैं, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए इसकी पुष्टि करना सही नहीं होगा.

भारतीय दूतावास का निर्देश

हमले के हमले के पहले ही दिन भारतीय दूतावास ने इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की. दूतावास ने भारतीयों से कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है. स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. अगर स्थिति खराब हो गई या आप ऐसी किसी जगह पर फंस गए हैं तो तुरंत +97235226748 पर संपर्क कर सकते हैं या consl.telaviv@mea.gov.in पर संदेश छोड़ सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Israel Palestine Attack Israel Palestine war Palestine PM Palestine news Israel-Palestine Clash Israel-Palestine conflict
Advertisment
Advertisment
Advertisment