logo-image

पाकिस्तानी अखबार ने जारी किया नए साल का कैलेंडर, लगाया आतंकी हाफिज सईद का फोटो

एक पाकिस्तानी अखबार ने साल 2018 का कैलेंडर कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद की फोटो के साथ निकाला है।

Updated on: 08 Jan 2018, 10:16 PM

नई दिल्ली:

एक पाकिस्तानी अखबार ने साल 2018 का कैलेंडर कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद की फोटो के साथ निकाला है। हाफिज सईद 26/11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है और अमेरिका भी उसे वैश्विक आतंकी करार दे चुका है।

पाकिस्तानी पत्रकार ओमर आर कुरैशी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। एक ट्वीट में कुरैशी ने लिखा, 'पाकिस्तानी उर्दू अखबार 'खबरें' ने 2018 का कैलेंडर आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की फोटो के साथ निकाला है।'

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में हाफिज सईद को नजरबंद से आजाद किया गया था। पाकिस्तानी कोर्ट ने मुंबई 20/11 के हमलों के मामले में सुनवाई करते हुए सबूतों की कमी का हवाला दिया था और हाफिज पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए थे।

और पढें: चीन का पाकिस्तान पर अमेरिका को दो टूक जवाब, कहा-ऊंगली उठाने से नहीं मिलेगी मदद

जमात उद दावा चीफ जल्द ही पाकिस्तान में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेने वाला है। इतना ही नहीं उसने नई पार्टी के 'मिल्ली मुस्लिम लीग' यानी एमएमएल बनाने की घोषणा भी की है।

बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में हाफिज ने सभी इस्लामिक स्टेट्स को लंच पर बुलाया था। यह मीटिंग यूनाइटेड नेशंस और इजरायल के खिलाफ जिहाद के लिए रखी गई थी।