Aamir Khan: बरसों बाद आमिर खान संग नजर आईं रानी मुखर्जी, सेल्फी वायरल

Aamir Khan Rani Mukerji Reunion: वायरल फोटोज में आमिर खान की बेटी और दामाद के साथ रानी मुखर्जी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aamir Khan Rani Mukerji Reunion

Aamir Khan Rani Mukerji Reunion( Photo Credit : social media)

Aamir Khan Rani Mukerji Reunion: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर को हाल में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया था. इधर सोशल मीडिया पर शो के क्लिप वायरल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर अब आमिर खान की एक सेल्फी काफी चर्चा में है. इसमें एक्टर अपनी गुलाम को-स्टार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में उनकी बेटी इरा खान भी हैं.  

Advertisment

आमिर और रानी की सेल्फी वायरल
रानी मुखर्जी ने हाल ही में आमिर खान, उनकी बेटी इरा खान और उनके पति नुपुर शिखारे से मुलाकात की थी. इरा खान ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने मिलन इस समारोह की तस्वीरें पोस्ट की थीं. कई साल बाद आमिर खान और रानी मुखर्जी को साथ देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे. 

publive-image

आमिर की फैमिली संग रानी मुखर्जी की बॉन्डिंग
पहली तस्वीर में नूपुर, इरा, आमिर खान और रानी सभी लोग साथ में हैं. मुलाकात के लिए इरा ने काले और सफेद रंग का आउटफिट पहना था, जबकि नुपुर पीच शर्ट में नजर आए. आमिर ने क्रीम शर्ट और इंडिगो ट्राउजर चुना. रानी ने ब्लैक आउटफिट चुना. एक घर में एक साथ बैठे हुए वे सभी मुस्कुरा रहे हैं. यहां आमिर खान की बेटी और दामाद के साथ रानी मुखर्जी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है.

एक और तस्वीर में इरा रानी मुखर्जी के साथ कोजी सेल्फी ले रही हैं. इरा के साथ रानी मुखर्जी स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. हालांकि, इस तस्वीर से मिस्टर परफेक्शनिस्ट गायब हैं. 

publive-image

रानी मुखर्जी और आमिर खान के रियूनियन को देख फैंस उनके दोबारा साथ में काम करने की डिमांड भी करने लगे हैं. इंटरनेट पर दर्शकों ने गुलाम स्टार्स को एक साथ फिल्म करने की सलाह दीं. बता दें कि, रानी मुखर्जी और आमिर खान फिल्म गुलाम, तलाश और मंगलपांडे में साथ काम कर चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज Entertainment News in Hindi आमिर खान Aamir Khan रानी मुखर्जी Rani Mukerji
      
Advertisment