भारत ने इग्लैंड को पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से मात दे दी। पूरा देश जश्न मना रहा है और टीम इंडिया को बधाई दे रहा है मगर पाकिस्तान के पत्रकार कुरैशी को जश्न पसंद नहीं आया।
टीम इंडिया को लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कुरैशी ने ट्वीट किया, 'भारत ने घर में इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया- आह। घर में शेयर, बाहर खरगोश, यही है टीम इंडिया।' एक अन्य ट्वीट में पत्रकार ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतने पर भारतीय मीडिया उन्मादित है। वे भूल गए कि यह घर की सीरीज है। जो कि Zzzzzzzzzzzzzz जैसी है।'
पत्रकार कुरैशी इन बातो पर भारतीय खएल प्रशंसकों ने उन्हें आड़े हाथो लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने चौरफा उन पर कटाक्ष किया। एक यूजर ने लिखा, 'एक पाकिस्तानी का घरेलू सीरीज के बारे में बात करना वैसा ही है जैसे गंजा कंघी के बारे में बोले।'
pakistani journalist Omar R Quraishi tried to mock team indias victory over england gets trolled massively