Pakistan ईरान को दे रहा न्यूक्लियर सामग्री! लंदन के हीथ्रो पर यूरेनियम वाला कार्गो जब्त

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरेनियम हथियार ग्रेड नहीं था यानी इसका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने के लिए नहीं किया जा सकता था. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच चल रही है और फिलवक्त तक किसी की इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Uranium

पाकिस्तान से ईरानी फर्म को भेजा गया यूरेनियम हीथ्रो पर जब्त.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान (Pakistan) किस तरह समग्र दुनिया की सुरक्षा खतरे में डाल रहा है, इसका एक और उदाहरण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर देखने को मिला है. हीथ्रो हवाई अड्डे पर कई किलोग्राम यूरेनियम (Uranium) से भरे एक शिपमेंट को जब्त कर आतंकवाद रोधी जांच शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यूरेनियम युक्त यह पैकेज यूके (UK) में ईरानी फर्म तक पहुंचाया जाना था. इसे पाकिस्तान में लोड किया गया था और ओमान से फ्लाइट द्वारा हीथ्रो भेजा गया था. गौरतलब है कि ना'पाक' परमाणु बम के जनक अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadeer) के समय से पाकिस्तान परमाणु बम (Nuclear Bomb) की तकनीक चोरी-छिपे अन्य देशों को मुहैया कराता आया है. एक्यू खान परमाणु सामग्री की तस्करी के लिए कुख्यात रहे हैं

Advertisment

काउंटर टेरेरिज्म कमांडर कर रहे जांच
यूरेनियम का उपयोग परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाता है और इसे आमतौर पर बेहद घातक सामग्री के रूप में देखा जाता है. अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो इसकी मदद से परमाणु बम तक बनाया जा सकता है. हालांकि कार्गो पैकेज की नियमित जांच में महज कुछ किलोग्राम ही यूरेनियम पाया गया. इस मात्रा को विशेषज्ञों ने कथित तौर पर आमजन के लिए किसी खतरे वाली बात नहीं करार दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरेनियम हथियार ग्रेड नहीं था यानी इसका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने के लिए नहीं किया जा सकता था. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच चल रही है और फिलवक्त तक किसी की इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ेंः  Afghanistan: काबुल में आत्मघाती हमला, कम से कम 5 की मौत; कई घायल

जब्त यूरेनियम परमाणु बम ग्रेड का नहीं
ब्रिटेन की मीडिया एजेंसी मेलऑनलाइन को लंदन पुलिस ने बताया, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 29 दिसंबर 2022 को यूके आने वाले एक पैकेज की नियमित जांच में बहुत कम मात्रा में यूरेनियम पाया गया. इसके बाद हीथ्रो पर तैनात सीमा बल ने मेट काउंटर टेरेरिज्म कमांड के अधिकारियों से संपर्क उन्हें पूरी जानकारी दी.' डेलीमेल ऑनलाइन के अनुसार कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने कहा, 'मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि दूषित सामग्री की मात्रा बहुत कम थी और विशेषज्ञों द्वारा जनता के लिए कोई खतरा नहीं होने का आकलन किया गया है.' हालांकि पूरे मामले की जांच जारी है.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान में लोड कार्गो से लंदन की ईरानी फर्म को भेजा गया यूरेनियम
  • पाकिस्तान एक्यू खान के दौर से परमाणु तकनीक की तस्करी में है लिप्त
  • अमेरिका और यूएन से प्रतिबंधित देशों को परमाणु तकनीक देता रहा पाक
परमाणु बम Uranium iran Heathrow Airport UK यूके Nuclear Technology Nuclear Bomb पाकिस्तान Abdul Qadeer ईरान परमाणु तस्करी pakistan लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट न्यूक्लियर तकनीक
      
Advertisment