पाक PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान को दी चेतावनी, गृहयुद्ध भड़काने का आरोप

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
shahbaz sharif

pak pm shehbaz sharif( Photo Credit : file photo)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) ने देश में गृहयुद्ध भड़काने की कोशिश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)  को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार शहबाज ने रविवार को इमरान खान के एबटाबाद भाषण को "पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश" बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, "पाकिस्तान के 22 करोड़ लोग, संविधान और राष्ट्रीय संस्थाएं एक व्यक्ति के अहंकार के गुलाम नहीं हैं. इमरान नियाजी जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें पाकिस्तान का हिटलर नहीं बनने देंगे." पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, "इमरान नियाजी ने बहुत झूठ बोला, लेकिन अब उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा." शहबाज ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ कहानी गढ़ने वाले असली मीर जाफर और मीर सादिक थे.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने खान की तुलना आज के मीर जाफर और मीर सादिक से की, जो पाकिस्तान को लीबिया और इराक जैसा बनाना चाहते हैं. मीर सादिक मैसूर के टीपू सुल्तान के मंत्री थे. 1798-99 में चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध में, उन्होंने श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी के दौरान टीपू सुल्तान को धोखा दिया, जिससे ब्रिटिश जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ.

ये भी पढ़ें: Imran Khan का फिर उमड़ा भारत प्रेम, नए सिरे से सराही भारतीय विदेश नीति

मीर जाफर ने बंगाल के नवाब सिराज उद-दौला के आधन बंगाल सेना के कमांडर के रूप में कार्य किया और प्लासी की लड़ाई के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के लिए मार्ग बनाया. उन्हें धोखा दिया. शहबाज ने कहा कि इमरान खान "उसी हाथ को काट रहे थे जिसने उन्हें खिलाया था"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एबटाबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान के भाषण का जिक्र करते हुए शहबाज ने कहा कि आज पाकिस्तान में संविधान और राष्ट्रीय संस्थानों को चुनौती दी गई है, इसलिए पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान के एबटाबाद भाषण को पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश बताया
  • प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खान की तुलना आज के मीर जाफर और मीर सादिक से की
pakistan pm shehbaz sharif instigating civil war imran-khan pakistan शहबाज शरीफ
      
Advertisment