पाकिस्तानी अवाम को मरता छोड़ देने वाले इमरान खान को कश्मीरी मुसलमानों की चिंता, कहा- बन जाएंगे उनके दूत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि वह कश्मीरियों के मुद्दे उठाने के लिए उनके दूत बन जाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Imran Khan

अपना घर संभाल नहीं पा रहे कश्मीरी मुसलमानों की चिंता में लगे इमरान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि वह कश्मीरियों के मुद्दे उठाने के लिए उनके दूत बन जाएंगे. भारत द्वारा पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में बांटे जाने के बाद से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाने के असफल प्रयास करता रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः J&K: त्राल सेक्टर से हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा, 1989 के बाद पहली बार अब कोई हिजबुल आतंकी नहीं

वहीं, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करना देश का आंतरिक मामला है. उसने पाकिस्तान को भी वास्तविकता स्वीकार करने और भारत-विरोधी दुष्प्रचार बंद करने की सलाह दी है. खान ने कहा कि पांच अगस्त को इस दृढ़ निश्चय के साथ मनाया जाएगा कि ‘कश्मीर के लिए भारत की मंशा को सफल नहीं होने देना है.’

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान फिर निकला झूठों का सरदार, FATF की ग्रे सूची को ही किया खारिज

उन्होंने कहा कि वह कश्मीरियों के दूत बन जाएंगे और पूरी दुनिया को बताएंगे कि उन्हें (कश्मीरियों को) क्या खतरा महसूस होता है. खान ने कहा कि उन्होंने विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपनी बैठकों में कश्मीर का मुद्दा उठाया है.

INDIA Muslims jammu-kashmir ambassador imran-khan PM Narendra Modi
      
Advertisment