New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/19/pemra-49.jpg)
PEMRA( Photo Credit : Twitter/ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PEMRA( Photo Credit : Twitter/ANI)
Pakistan media regulatory authority slaps ban on Bol News : पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने देश के प्रमुख न्यूज चैनलों में से एक बोल न्यूज पर पाबंदी लगा दी है. बोल न्यूज पर आरोप है कि उसने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों के बीच झड़प की लाइव कवरेज की थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. बता दें शनिवार को इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश के समय उनके घर के बाद सुरक्षा बलों और उनके समर्थकों में झड़प हो गई थी. जिसे बोल न्यूज ने लाइव दिखाया था.
बोल न्यूज ने निर्देशों को किया था दरकिनार
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दावा किया है कि तोशाखाना केस से जुड़े मामले में जब इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट के लिए निकले थे, उस समय पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. बोल न्यूज ने इस झड़प को लाइव दिखाया था. जबकि तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ( Pakistan Electronic Media Regulatory Authority - Pemra ) ने सभी चैनलों को निर्देश दिया था कि वो ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स और उसके पास की घटनाओं को लाइव न दिखाएं. हालांकि बोल न्यूज ने इन निर्देशों को दरकिनार करते हुए इस झड़पों को लाइव दिखाया था. इसके बाद अब पेमरा ( PEMRA ) ने सभी केबल ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि वो इस चैनल का प्रसारण रोक दें.
ये भी पढ़ें : Baba Bageshwar Dham : धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान- हिंदू राष्ट्र तभी बनेगा जब लव जिहाद रुकेगा
आम लोगों में पैनिक फैला रहे थे न्यूज चैनल
पेमरा ने कहा है कि इन घटनाओं की लाइव कवरेज की वजह से आम लोगों में पैनिक फैल रहा है. इसके बाद इस्लामाबाद जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद उसने ये निर्देश जारी किये थे. लेकिन बोल न्यूज ने निर्देशों की अनदेखी करते हुए लाइव प्रसारण जारी रखा. इसी के बाद उस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा वो इमरान खान के संबोधनों को भी लाइव दिखा रहा था, तो इमरान खान की रैली का बड़े पैमाने पर वो प्रसारण कर रहा था. ऐसे में बोल न्यूज पर बैन लगाने का फैसला लिया गया.
HIGHLIGHTS