/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/24/imran-khan-corona-vaccine-clinical-trial-22.jpg)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ आए दिन जहर उगलता है. भारत में आतंकवादी घुसपैठ कराने वाला पाकिस्तान इसे लेकर अलग तरह का बयान दे रहा है. पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा कि भारत मौजूदा तनाव का इस्तेमाल करके घुसपैठ के जवाब के बहाने उनके देश के खिलाफ फर्जी आरोप का अभियान शुरू कर सकता है. ये वो पाकिस्तान बोल रहा है जो भारत के खिलाफ आए दिन साजिश रचता है. ये अलग बात है कि उसे इसका भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिलता है.
बुधवार को पाकिस्तान केप्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) ने ट्वीट करके कहा, 'मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले फर्जी आरोप अभियान के बहाने भारत के लगातार प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं. एलओसी के पार घुसपैठ के भारत द्वारा नवीनतम आधारहीन आरोप इस खतरनाक एजेंडे की निरंतरता हैं.'
इसे भी पढ़ें:भारत PoK को लेकर करेगी बड़ी कार्रवाई! IMD ने गिलगित-बालिस्टान और मुजफ्फराबाद को लेकर दिया बड़ा इशारा
इसके साथ ही इरमान खान ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी नीतिया जोखिमों से भरी है. उसने कहा कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर ऐसी नीतियां अपना रही है जो दक्षिण एशिया की शांति को प्रभावित कर सकती हैं.अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने से पहले कार्य करना चाहिए.
I have been warning the world about India's continuing efforts to find a pretext for a false flag operation targeting Pakistan. Latest baseless allegations by India of "infiltration" across LoC are a continuation of this dangerous agenda.The Indigenous Kashmiri resistance against
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 6, 2020
इसे भी पढ़ें:विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ की पेपर मिल में Gas लीक, सात मजदूर बुरी तरह झुलसे
इधर, भारतीय मौसम विभाग के प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों को भी अब अपने मौसम पूर्वानुमान में शामिल कर लिया है. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग ने गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिये भी पूर्वानुमान जारी करना प्रारंभ किया है जो अभी पाकिस्तान के कब्जे वाला इलाका है. इस संबंध में पूर्वानुमान जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान उप मंडल के तहत 5 मई से जारी किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau