/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/17/imran-khan-66.jpg)
Imran Khan( Photo Credit : File Photo)
Imran Khan arrest warrants suspended : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ी राहत मिली है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad high court) ने शुक्रवार को इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, एक दिन पहले ही जिला अदालत ने इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने मना कर दिया है. जिला कोर्ट ने कहा कि पुलिस 18 मार्च को उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश करे. (Imran Khan arrest warrants suspended)
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की अब गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि इस्लामाबाद HC ने तोशाखाना मामले में उन्हें बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया है. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद PTI के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आपको बता दें कि इस मामले में जिला अदालत से राहत न मिलने के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद HC में गिरफ्तारी वारंट सस्पेंड करने की याचिका दाखिल की थी. इससे पहले इस्लामाबाद HC ने उनकी गिरफ्तारी पर सुबह 10 बजे के लिए रोक लगा दिया था. (Imran Khan arrest warrants suspended)
आपको बता दें कि इस्लामाबाद की पुलिस इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क पहुंची तो उनके हजारों कार्यकर्ता सामने खड़े हो गए. पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्तओं ने पुलिस को इमरान को गिरफ्तार करने के लिए घर के अंदर नहीं जाने दिया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता नहीं मिली तो उन्हें पीछे हटना पड़ा था. (Imran Khan arrest warrants suspended)
HIGHLIGHTS
- तोशाखाना मामले में अब गिरफ्तार नहीं होंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
- हाई कोर्ट के आदेश के बाद PTI के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर