पाक सदन में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, अब सिर्फ इतने दिन बचे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इमरान खान की सरकार गिरना तय माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान सदन में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
imran khan  1

पाक सदन में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश( Photo Credit : File Photo)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इमरान खान की सरकार गिरना तय माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान सदन में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. नेशनल असेंबली में विश्वास प्रस्ताव पर सात दिनों के अंदर वोटिंग होगी. असेंबली में प्रस्ताव पर बहस के लिए मंजूरी मिल गई है. इस विश्वास प्रस्ताव पर पाक सदन में 31 मार्च को विस्तार से बहस होगी, जिसमें सत्ता और विपक्ष के नेता अपना-अपना पक्ष रखेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : नीतीश मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी बर्खास्त, जानें क्या है वजह

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है, जो इसमें और देरी का संकेत देता है. हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार के नेशनल असेंबली सत्र के एजेंडे में था, लेकिन अध्यक्ष असद कैसर ने सत्र को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में सरेआम लूटपाट, अखिलेश यादव ने ऐसे कसा तंज

इसके बाद विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कैसर को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव से निपटने की आलोचना की और आरोप लगाया कि अध्यक्ष अविश्वास मत में देरी करके अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं. रशीद ने कहा कि विपक्ष ने वास्तव में PTI सरकार के हाथों में खेला है. उन्होंने दावा किया कि अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद से इमरान की लोकप्रियता बढ़ी है.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान की संसद में शहबाज शरीफ ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव
  • अविश्वास प्रस्ताव पर 7 दिनों के अंदर होगी वोटिंग
  • नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च को होगी बहस
no confidence motion against imran khan No Confidence Motion Jamhoori Watan party imran-khan MQMP pakistan
      
Advertisment