मोरारजी देसाई योग संस्थान के निदेशक बोले, 'स्वास्थ्य सेवा में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देना जरूर'
ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र
'मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, इसलिए उनके रिश्ते बिगड़ गए', अंशुला कपूर की वजह से हुआ था बोनी और मोना का तलाक?
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ने 2 महीने में उपभोक्ताओं को 7.14 करोड़ रुपए का रिफंड दिलवाने में की मदद
भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं केजरीवाल, दिल्ली के बाद बिहार नकारेगा: अलका लांबा
Metro In Dino Review: रिश्तों की अहमियत बताती है अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों', देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू
जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेराफेरी के जरिए ऐसे ऑप्शन में कमाया 43,000 करोड़ रुपए का मुनाफा
योगी सरकार की पहल : अब गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम
दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ

कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का बयान, कहा- हमने ICJ के फैसले का ‘पूरी तरह पालन’ किया

पाकिस्तान (Pakistna) ने रविवार को कहा कि कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) मामले में उसने आईसीजे (ICJ) के फैसले का ‘‘पूरी तरह पालन’’ किया है.

पाकिस्तान (Pakistna) ने रविवार को कहा कि कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) मामले में उसने आईसीजे (ICJ) के फैसले का ‘‘पूरी तरह पालन’’ किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Kulbhushan Jadhav

कुलभूषण जाधव( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistna) ने रविवार को कहा कि कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) मामले में उसने आईसीजे (ICJ) के फैसले का ‘‘पूरी तरह पालन’’ किया है. कुछ दिनों पहले इस मामले में भारत के वकील ने कहा था कि नयी दिल्ली को उम्मीद थी कि वह मौत की सजा प्राप्त जाधव को रिहा कराने के लिए इस्लामाबाद को ‘‘अनौपचारिक माध्यम’’ से मना लेंगे.

Advertisment

भारतीय नौसेना के 49 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में ‘‘जासूसी और आतंकवाद’’ के आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी. कुछ हफ्ते बाद भारत ने जाधव को राजनयिक पहुंच देने से इंकार करने और उनकी मौत की सजा को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में चुनौती दी थी. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जाधव मामले में भारत के मुख्य वकील हरीश साल्वे थे.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार का प्लान- अगर लॉकडाउन बढ़ा तो इस जोन वाले पूरे जिले में नहीं लगेगा कामकाज पर बैन!

आईसीजे ने पिछले वर्ष जुलाई में फैसला दिया कि पाकिस्तान को जाधव की सजा पर ‘‘प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार’’ करना चाहिए और अविलंब राजनयिक पहुंच मुहैया करानी चाहिए. साल्वे ने तीन मई को लंदन से ऑनलाइन बात करते हुए कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम अनौपचारिक माध्यम से पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने के लिए मना लेंगे. अगर वे मानवीय आधार या कुछ और आधार पर कहना चाहते हैं तो हम उनकी वापसी चाहते हैं. हमने कहा कि उन्हें छोड़ दिया जाए. क्योंकि यह पाकिस्तान में अहं का बड़ा कारण बन गया है.

इसलिए हमें उम्मीद थी कि वे उन्हें जाने देंगे. लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा.’’ साल्वे की टिप्पणी पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आईशा फारूकी ने कहा कि जाधव मामले में भारत के वकील के बयानों पर इस्लामाबाद ने गौर किया है. उन्होंने कहा कि साल्वे ने वापस आईसीजे का दरवाजा खटखटाने की बात कहकर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो मामले के तथ्यों के विपरीत हैं.

और पढ़ें:उत्तर प्रदेश : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला का गोरखपुर में निधन

फारूकी ने कहा, ‘‘हम भारत के वकील के निराधार एवं असत्य कथन को पूरी तरह खारिज करते हैं कि पाकिस्तान ने मामले में आईसीजे के फैसले का अनुपालन नहीं किया है. पाकिस्तान ने पूरी तरह फैसले का पालन किया है और मामला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वह उसी तरह से पालन करता रहेगा.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय राजनयिक पहुंच की मंजूरी दी और आईसीजे के फैसले के अनुरूप प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार के उपायों की प्रक्रिया कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों से बंधा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है कि साल्वे ने ऐसे बयान दिए, जो असत्य है और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं.’’ 

Source : Bhasha

pakistan ICJ Kulbhushan Jadhav
      
Advertisment