Pakistan: कराची की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत, एक घायल

Pakistan: कराची की कॉमर्शियल बिल्डिंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है.

Pakistan: कराची की कॉमर्शियल बिल्डिंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Karachi fire

कराची के मॉल में लगी भीषण आग( Photo Credit : Social Media)

Karachi Fire: पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची शहर में एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस आग में लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स घायल हुआ है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, अस्पताल और पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, ये आग शनिवार को कराची के राशिद मिन्हास रोड पर आरजे मॉल में लगी. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हुी है. जबकि एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: लड़ाकू विमान तेजस में PM मोदी ने भरी उड़ान, बोले- 'हम किसी से कम नहीं', देखें तस्वीरें

पुलिस सर्जन सुम्मैया सैयद ने पाकिस्तानी अखबरा डॉन को बताया कि 9 शव अस्पताल लाए गए हैं. जिनमें से आठ जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में और एक सिविल अस्पताल कराची (सीएचके) में पहुंचा है. उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय लड़की को सीएचके में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री आवास को सौंपी गई एक रिपोर्ट में जिला पूर्व के उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि, "22 लोगों को बचाया गया और जेपीएमसी में रैफर किया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया."

खाली कराई जा रही इमारत

डीसी ने कहा कि इमारत की चौथी मंजिल को खाली करा लिया गया है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को खाली कराने का काम चल रहा है. शारिया फैसल स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजा तारिक महमूद ने बताया कि यह इमारत एक व्यावसायिक ऊंची इमारत थी जिसमें शॉपिंग सेंटर, कॉल सेंटर और सॉफ्टवेयर हाउस थे. फायर एंड रेस्क्यू प्रवक्ता के एक बयान में कहा गया है कि उन्हें सुबह 6:30 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद आठ फायर टेंडर, दो स्नोर्कल और दो बाउजर भेजे गए.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में अमित शाह बोले- 'कांग्रेस को वोट दोगे तो TRS BRS में चले जाएंगे'

इमारत में फंसे लोगों की जान बचाना प्राथमिकता- रिफत मुख्तार

सिंध महानिरीक्षक (आईजी) रिफत मुख्तार ने जिला पूर्व के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सड़क को खाली करा लिया जाए. जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में कोई मुश्किल ना हो. सिंध के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मकबूल बकर ने घटना का संज्ञान लिया और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त को इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि "लोगों के जीवन और संपत्ति की जिम्मेदारी सरकार की है"

Source : News Nation Bureau

world news in hindi World News pakistan International News Karachi mall fire karachi fire fire in karachi karachi fire news
Advertisment