logo-image

पाकिस्तान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता, 6 लोग हैं सवार

पाकिस्तान का सैन्य हेलीकॉप्टर लापता, 6 लोग हैं सवार

Updated on: 02 Aug 2022, 09:05 AM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में एक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट और सेना के बारहवीं-कोर के कमांडर सहित छह लोग सवार हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर छह लोगों के साथ इलाके में बाढ़ राहत अभियान चला रहा था।

हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में तैनात बारहवीं-कोर के सेना कमांडर भी शामिल थे, जो प्रांत में राहत कार्यो की निगरानी कर रहे थे।

आईएसपीआर के मुताबिक, लापता हेलीकॉप्टर की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.